वैक्सीनेशन के लिए तैयार हो जाएं युवा, CoWin पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
तीसरे चरण में वैक्सीन लगवाने के इच्छुक लोग शनिवार से कोविन ऐप (CoWin App) पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते कहर के बीच केंद्र और राज्य वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) पर जोर दे रहे हैं। फिलहाल भारत में टीकाकरण का दूसरा चरण जारी है और आगामी एक मई से तीसरा फेज शुरू होने वाला है। नए चरण के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। मौजूदा समय में देश में 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को ही टीका लग रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, जो भी लोग इस चरण में वैक्सीन लगवाना चाहते हैं, वो शनिवार से कोविन ऐप (CoWin App) पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने हाल ही में नए चरण का ऐलान किया है। भारत में तीसरा चरण एक मई से शुरू होगा। जिसके तहत अब 18 साल से ऊपर वाले वैक्सीन लगवा सकेंगे।
बढ़ती मांग के बाद हुआ फैसला
गौरतलब है कि देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच राज्यों की ओर से युवा वर्ग को भी वैक्सीन दिए जाने की मांग की गई थी। राज्यों का कहना था कि केंद्र को वैक्सीनेशन के लिए उम्र वाली बंदिशें हटानी चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा आबादी का वैक्सीनेशन किया जा सके। बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगवाने की अनुमति दी थी।
स्पुतनिक का भी होगा विकल्प
वहीं, इस चरण के बारे में नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के सीईओ आरएस शर्मा ने गुरुवार को एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि अगले 48 घंटों में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। शर्मा ने जानकारी दी कि प्राइवेट फर्मों से कोविन ऐप पर वैक्सीन टाइम टेबल प्रकाशित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि अब वैक्सीनेशन के लिए रूसी वैक्सीन स्पुतनिक 5 का विकल्प भी मौजूद रहेगा। पहले केवल कोवैक्सीन और कोविशील्ड की डोज ही दी जा रही थी।