Delhi Big Accident: द्वारका में कंस्ट्रक्शन साइट पर लिफ्ट गिरने से तीन मजदूरों की मौत, एक घायल

दिल्ली के द्वारका सेक्टर-14 इलाके में डीडीए की कंस्ट्रक्शन साइट पर मंगलवार दोपहर काम करने के दौरान लिफ्ट का तार टूटने से चार मजदूर ऊंचाई से गिर गए।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-06-30 06:44 IST

Delhi Big Accident: द्वारका सेक्टर-14 इलाके में डीडीए की निर्माणाधीन इमारत में लापरवाही के चलते तीन मजदूरों की जान चली गई। यह घटना दिल्ली के द्वारका सेक्टर 14 इलाके की है। घायल सभी मजदूरों को आनन-फानन में पास के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया जबकि एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

बता दें कि द्वारका सेक्टर-14 इलाके में डीडीए की कंस्ट्रक्शन साइट पर मंगलवार दोपहर काम करने के दौरान लिफ्ट का तार टूटने से चार मजदूर ऊंचाई से गिर गए। पुलिस के अनुसार मृत मजदूरों की पहचान पन्नालाल यादव (50), वसंत और मंगल प्रसाद सिंह के रूप में हुई है। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस को द्वारका सेक्टर 14 में डीडीए की कंस्ट्रक्शन साइट पर ऊंचाई से गिरने से चार मजदूरों के घायल होने की सूचना मिली थी। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चारों मजदूरों में से तीन को श्री अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि एक मजदूर को तारक अस्पताल में भर्ती कराया। तारक अस्पताल में भर्ती पन्नालाल यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि श्री अस्पताल में भर्ती किए गए वसंत और मंगल प्रसाद को भी मृत घोषित कर दिया गया। 

गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र राय का इलाज चल रहा

वहीं दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र राय का इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरेंद्र अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए ठेकेदारों के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया और घटनास्थल पर छानबीन कर रही है। 

द्वारका सेक्टर 14  में डीडीए फ्लैट का काम चल रहा है

जांच में पता चला कि द्वारका सेक्टर 14  में डीडीए की ओर से बहुमंजिला आवासीय सोसाइटी का निर्माण कार्य लंबे समय से चल रहा है। मंगलवार दोपहर में चार मजदूर लिफ्ट पर सवार होकर उपर की ओर जा रहे थे। चार व पांच मंजिल के पास जाने के बाद लिफ्ट का तार अचानक टूट गया और लिफ्ट सीधा जमीन पर आ गिरी। 

लिफ्ट गिरते ही वहां अफरा-तफरी फैल गई और मजदूरों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। मौके पर हेलमेट मिला है। पुलिस का कहना है कि छानबीन कर पता लगाया जा रहा है कि इस लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है। 

Tags:    

Similar News