Coronavirus New Variant: कोरोना के नए वेरिएंट से देश अलर्ट, दिल्ली की मांग- बैन करें फ्लाइट, UP भी सतर्क
कोरोना वायरस ( Coronavirus) के नए वेरिएंट (New Variant) से दुनियाभर के अधिकतर देशों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ने लगी हैं। कई देशों ने एहतियातन नए वेरिएंट से प्रभावित देशों से अपने यहां की उड़ानों पर रोक लगा दी है।;
Coronavirus New Variant: कोरोना वायरस ( Coronavirus) के नए वेरिएंट (New Variant) से दुनियाभर के अधिकतर देशों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ने लगी हैं। कई देशों ने एहतियातन नए वेरिएंट से प्रभावित देशों से अपने यहां की उड़ानों पर रोक लगा दी है। वहीं, कुछ ने इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटाइन (Quarantine) अनिवार्य कर दिया है। इसे देखते हुए अब भारत में भी सतर्कता बढ़ गयी है। कोरोना के नए वेरिएंट से बचाव के लिए केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग भी शुरू चली है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मांग की है, कि कोरोना के नए वेरिएंट से प्रभावित देशों की उड़ानों पर रोक लगा दी जाए। उन्होंने कहा, जो भी देश कोरोना के नए वेरिएंट (New Variant) से प्रभावित है, उन देशों की यात्रा पर प्रतिबंध (BAN) लगा दिया जाना चाहिए। केजरीवाल ने इस दौरान देश में कोरोना के शुरुआती मामलों का भी जिक्र किया।
यूपी में भी सतर्कता की कवायदें
वहीं, दूसरी तरफ देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सतर्कता बरतने की कवायदें तेज हो गयी हैं। हालांकि, इस पर अभी न तो केंद्र और न राज्य सरकार ने ही कोई स्पष्ट गाइडलाइन का जिक्र किया है। लेकिन, इस संबंध में आज प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों से बातचीत की। बता दें, कि उत्तर प्रदेश के अमौसी एयरपोर्ट से हर दिन सैकड़ों उड़ानें भरी जाती हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या भी बहुतायत होती है।
तत्काल एक्शन ले, उड़ानें बंद करे
जानकारी के अनुसार, 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, कि ऑल पार्टी मीटिंग में नए कोरोना वेरिएंट से निपटने को लेकर सुझाव केंद्र सरकार के सामने रखा जाएगा।उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार को स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करने की ज़रूरत है। नए वेरिएंट से चिंता बढ़ गई है। इसलिए केंद्र सरकार तत्काल एक्शन ले और देशों की उड़ानें बंद करे।
दक्षिण अफ्रीका से आने वाले होंगे क्वारनटीन
दूसरी तरफ, कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) भी सक्रिय दिख रही है। बीएमसी (BMC) की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने कहा, कि मुंबई में जो भी यात्री दक्षिण अफ्रीका से आ रहे हैं, उन्हें क्वारनटीन किया जाएगा। नया या किसी तरह का वायरस पाए जाने के बाद जीनोम सिक्वेंसिंग (genome sequencing) करवाई जाएगी। इस मसले पर आज शनिवार को बीएमसी अधिकारियों की बैठक है। मुंबई की मेयर ने क्रिसमस के मद्देनजर सतर्कता और बढ़ाने पर जोर देने की बात कही है।
गुजरात में विदेशी यात्रियों के लिए RT-PCR जरूरी
वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट से गुजरात सरकार भी सतर्क है। गुजरात के विभिन्न एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले कुछ देशों के यात्रियों के लिए RT-PCR जरूरी कर दिया गया है। गुजरात सरकार के अनुसार, यूरोप, ब्रिटेन, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश,चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिंबाब्वे, हांगकांग से आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोरोना की निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखानी जरूरी होगी।