Delhi Suicide Case: इंजीनियरिंग के छात्र ने छठी मंजिल से कूद कर की आत्महत्या
New Delhi: गुरूवार शाम 5 बजे दिल्ली के पीएस सुभाष प्लेस में एक इंजीनियरिंग के छात्र ने छठी मंजिल से कूद कर जान दे दी।
New Delhi: गुरूवार शाम 5 बजे दिल्ली के पीएस सुभाष प्लेस में एक इंजीनियरिंग के छात्र ने छठी मंजिल से कूद कर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही फौरन लोकल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर देखा कि डी मॉल के ग्राउंड फ्लोर के लॉबी में एक शख्त जख्मी पड़ा हुआ है। आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि उसने मॉल की छठी मंजिल से कूद कर सुसाइड करने की कोशिश की है। वहीं पर मौजूद लोगों ने उसे मॉल की छठी मंजिल से कूदते देखा।
घटना की वजह के बारे में अब तक नहीं चला कुछ पता
डीसीपी उत्तर पश्चिम के अनुसार, 5 मई गुरूवार शाम सात बजे के करीब पीएस सुभाष प्लेस में एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें सूचित किया कि नेताजी सुभाष प्लेस डी मॉल में एक व्यक्ति मॉल की इमारत से गिर गया। इस मामले में युवक की पहचान उत्कर्ष वासुदेव पुत्र नागेश वासुदेव के रूप में हुई है। वह दिल्ली के अशोक विहार में रहता है। घटना के बाद घायल युवक को तुरंत कैंट एंबुलेंस से अशोक विहार के दीप चंद बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले की पूरी जानकारी के पीड़ित के माता – पिता को दे दी गई है। घटना की वजह के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चला है।
बता दें कि इससे पहले हाल ही में दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की इमारत से एक युवती ने छलांग लगा दी थी। इस घटना में युवती की स्पॉट पर ही मृत्यु हो गई थी। जांच में पता चला कि कुछ दिन पहले उसने नौकरी छोड़ी थी, जिसके कारण वो काफी दवाब में थी।
देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।