Delhi Police Corona Infection : दिल्ली में 300 पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव, लगातार बढ़ते आंकड़ों से दहशत में लोग
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (New Delhi) में कोरोना संक्रमण (corona infection) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ताज जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के 300 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं।;
Delhi Police Corona Infection : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (New Delhi) में कोरोना संक्रमण (corona infection) का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ताज जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के 300 से अधिक कर्मचारी कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं। दिल्ली में अचानक पुलिस महकमे में कोरोना विस्फोट से लोग सकते में हैं। ऐसे मामलों से COVID 19 पीड़ितों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है।
बता दें, कि इस दौरान दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) और अतिरिक्त आयुक्त चिन्मय बिस्वाल सहित दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा कर्मचारियों ने कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव टेस्ट किया है। वहीं, पुलिस मुख्यालय सहित सभी यूनिट और कई अन्य पुलिस थानों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में आए हैं।
पिछले साल मई में आए थे इतने मामले
गौरतलब है, कि दरअसल, राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 22,751 नए मामले सामने आए हैं। बता दें, कि ये आंकड़े पिछले साल 01 मई के बाद सबसे ज्यादा है। वहीं, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कल यानी रविवार को कहा था, कि बीते साल 1 मई को राजधानी ने 25,219 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे। करीब 8 महीने बाद रविवार को दर्ज मामले सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले पिछले साल 01 मई 2021 को 25,219 मामले सामने आए थे। इस दौरान कोरोना का इलाज करवा रहे 17 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
कोरोना संक्रमण की दर 25.53
वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान 10,179 कोरोना संक्रमित के मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद इस बीमारी से उबरने वालों की कुल संख्या अब 14 लाख 63 हजार 837 हो गई है। फिलहाल दिल्ली में 60, 733 कोरोना के एक्टिव केस हैं। बताया जा रहा है कि इस वक्त पॉजिटिविटी रेट यानी कोरोना संक्रमण की दर 25.53 हो गई है।
राजधानी दिल्ली में 1,800 मरीज अस्पताल में भर्ती
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पॉजिटिव दर 23.53 फीसदी है। इसके साथ ही शहर में कोविड-19 के कुल मामले 60,733 एक्टिव मामलों सहित 15,49,730 हो गए। जबकि, पिछले 24 घंटों के दौरान 10,179 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राजधानी दिल्ली में अब कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या 14,63,837 हो गई है। हालांकि, शहर ने पिछले 24 घंटों में 17 कोरोना से संबंधित मौतों की भी सूचना दी गई है। दिल्ली में अब तक 25,160 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। वर्तमान में कुल 1,800 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें 182 संदिग्ध मरीज और 1,618 COVID-19 के मरीज शामिल हैं।