Diwali 2021 : पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को दिवाली की बधाई दी, राहुल गांधी ने दिया ये संदेश

Diwali 2021 : दिवाली पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को ढेरों बधाईयां दी।

Newstrack :  Network
Published By :  Vidushi Mishra
Update: 2021-11-04 04:10 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

Diwali 2021 : पूरे देश में आज दीपों के त्योहार दिवाली की खुशियां मनाई जा रही हैं। ऐसे में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को ढेरों बधाईयां दी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने एक ट्वीट में बधाईयां देते हुए कहा- 'दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि यह प्रकाश पर्व आप सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लेकर आए।'

दिवाली के त्योहार की बधाईयां देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया- 'सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई ऊर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करे।'

आज दिवाली के शुभ अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लिखा – 'समस्त देशवासियों को प्रकाश के महापर्व दीपावली और लक्ष्मी पूजन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मां लक्ष्मी की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे।'

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया- 'प्रकाश पर्व दीपावली की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। माँ लक्ष्मी की कृपा से प्रत्येक घर सुख-शांति, समृद्धि और आरोग्यता के आलोक से आलोकित हो। प्रभु श्रीराम की कृपा से समस्त मानवों के चित्त सत्य की आभा से दीप्त हों। यह पर्व सम्पूर्ण सृष्टि के लिए मंगल और सुख का कारक बने।'

दिवाली पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी समस्त देशवासियों को बधाई दी। इस पर उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'दीपक का उजाला बिना किसी भेदभाव के सबको रौशनी देता है- यही दीपावली का संदेश है। अपनों के बीच दिवाली हो, सबके दिलों को जोड़ने वाली हो!'




Tags:    

Similar News