बिजली कर्मचारियों ने विरोध सभाएं कर 'पॉवर  सेक्टर बचाओ दिवस' मनाया

NCCEE और इंजीनियर्स के आह्वान पर  इलेक्ट्रीसिटी बिल 2021 के विरोध में पॉवर सेक्टर बचाओ दिवस मनाया

Published By :  Ragini Sinha
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-08-10 23:22 IST

कर्मचारियों ने विरोध सभाएं कर ‘पॉवर सेक्टर बचाओ दिवस’ मनाया (social media)

नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रीसिटी इम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) के आह्वान पर  इलेक्ट्रीसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 के  विरोध में आज बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और इंजीनियरों  ने देश भर में विरोध सभाएं कर  "पॉवर सेक्टर बचाओ दिवस" मनाया। विरोध सभाओं में बिजली कर्मियों ने अपना निर्णय दोहराया कि संसद में बिल पारित कराने की किसी भी एकतरफा कोशिश के विरोध में लाइटनिंग हड़ताल की जाएगी।

बिजली कर्मचारी लाइटनिंग हड़ताल करेंगे

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों वीपी सिंह, प्रभात सिंह, जीवी पटेल, जय प्रकाश, गिरीश पांडेय, सदरुद्दीन राना, सुहेल आबिद, राजेन्द्र घिल्डियाल,राजपाल सिंह, ब्रजेश त्रिपाठी,वी सी उपाध्याय, महेंद्र राय,डी के मिश्र,प्रेम नाथ राय,वी के सिंह कलहंस,रफीक अहमद, पीएस बाजपेई ने बताया कि यदि संसद के किसी भी सदन में शेष बचे हुए दिनों में यह बिल रखने की कोशिश की गई, तो देश भर के बिजली कर्मचारी उसी दिन लाइटनिंग हड़ताल करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होगी।

संसद की कार्य सूची पर नजर रखी हुई है 

उन्होंने बताया कि एनसीसीओईईई के पदाधिकारी पूरी तरह सजग हैं और 13 अगस्त तक संसद की कार्य सूची पर नजर रखे हुए हैं। अगर केन्द्र सरकार ने इलेक्ट्रीसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 संसद में रखने की कोशिश की तो देश भर के बिजली कर्मी उसी दिन हड़ताल करने हेतु पूरी तरह तैयार हैं।

केंद्र सरकार की कार्यवाही के विरोध में विरोध सभा की गई

उन्होंने  बताया कि केंद्र सरकार की सम्पूर्ण बिजली सेक्टर के निजीकरण की नीति के विरोध में आज पॉवर सेक्टर बचाओ दिवस मनाया गया, जिसके तहत देश भर में  समस्त परियोजना व जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार की दमनकारी कार्यवाही के विरोध में विरोध सभा की गईं। सभी प्रांतो की राजधानियों में बड़ी सभाएं हुई।

Tags:    

Similar News