कोरोना से बचावः फास्ट ट्रैक टीकाकरण शुरु, इन जिलों में मिलेगी सुविधा
महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाई गई हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर में कोरोना के नए मामले में भी इजाफा हुआ है। जिसमें राजधानी जम्मू और श्रीनगर के साथ-साथ बडगाम और बारामुला में सबसे ज्यादा कोरोना से संक्रमित मामले और मौतें हो रही हैं। जिसे देखते हुए इन चार जिलों में फास्ट ट्रैक कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।
कोरोना के बढ़ रहे मामले
कोविड-19 संक्रमितों के आंकड़े आए दिन काफी संख्या में सामने आ रहे हैं। जिसको लेकर मुख्य सचिवों की उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को जानकारी दी गई। कि कड़ी पाबंदियों के साथ ही स्थानीयआबादी के बीच कोविड निगरानी बढ़ाई गई है,
जहां पर पर्यटकों की संख्या में वृद्धि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड टेस्टिंग को लागू करने के निर्देश दिए।
अकेले टीकाकरण नहीं समस्या का समाधान
जिस तरह से नए संक्रमित मामलों में वृद्धि हो रही है उसे लेकर कैबिनेट सचिव ने चिंता जताई हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ वैक्सीनेशन ही कोरोना से बचाव का समाधान वहीं है, बल्कि इसके लिए कोविड रणनीति को मजबूती से लागू करना आवश्यक है। साथ ही रैपिड के साथ RTPCR टेस्टिंग को बढ़ाया जाए।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारें इस मामले की गंभीरता को देखते हुए साथ काम करे। वहीं कुछ राज्यों में पिछले साल की तुलना में रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं। जिसे तरह से पिछले साल की तुलना में दैनिक मौतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वो चिंता करने लायक है। महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं।
संक्रमित मामलों में वृद्धि
कैबिनेट सचिव ने कहा कि इस साल फरवरी से पहले दर्ज किए मामलों की संख्या में दस गुना वृद्धि हुई है। इस चुनौती से निपटने के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार, ट्रेस, उपचार रणनीति, और टीकाकरण पर जोर दिया जाए।