Flood: यूरोप में बाढ़ से 183 की मौत, जर्मनी में 156 : पुलिस
पुलिस ने रविवार को बताया कि जर्मनी में विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है...;
जर्मनी में विनाशकारी बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। पश्चिमी यूरोप में आपदा से 183 लोगों की मौत हो गई है। पश्चिमी जर्मनी में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से अकेले राइनलैंड-पैलेटिनेट राज्य में पुलिस ने 110 लोगों की मौत की सूचना मिली है।
बाढ़ का वीडियो वायरल
चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज ने ट्विटर पर कहा है कि, 'दुर्भाग्य से ऑस्ट्रिया में कई जगहों पर भारी बारिश और तूफान से भारी नुकसान हो रहा है' । उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है।
फायर फाइटर्स पहले से ही हाई अलर्ट पर थे
बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रिया में, साल्जबर्ग और टायरॉल क्षेत्रों में फायर फाइटर्स हाई अलर्ट पर थे, जबकि ऐतिहासिक शहर हैलेन पानी के नीचे था।