बाहुबली शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत, तिहाड़ जेल ने की पुष्टि

बिहार के सिवान जिले के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन का कोरोना की वजह से निधन हो गया है।

Newstrack Network :  Network
Published By :  Shreya
Update: 2021-05-01 04:16 GMT

मोहम्मद शहाबुद्दीन (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है। रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आने के साथ मृतकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा। आम जनता हो या कोई दिग्गज रोजाना कोई न कोई महामारी की चपेट में आने से दम तोड़ रहा है। इस सूची में आरजेडी नेता शहाबुद्दीन का नाम भी शामिल हो गया है। 

बता दें कि शनिवार सुबह खबर आई थी कि बिहार के सिवान जिले के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) का कोरोना की वजह निधन हो गया है। लेकिन इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस खबर को अफवाह बताते हुए कहा था कि पूर्व सांसद की हालत गंभीर है, उनका दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल (Deendayal Upadhyay Hospital) में इलाज चल रहा है।

तिहाड़ जेल ने की खबर की पुष्टि

लेकिन अब तिहाड़ जेल ने कहा है कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता शहाबुद्दीन का कोरोना के चलते निधन हो गया है। दरअसल, शहाबुद्दीन बीते दिनों कोरोना वायरस पॉजिटिव (Corona Virus Positive) पाए गए थे, जिसके बाद दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था। सुबह उनकी हालत गंभीर होने की बात तिहाड़ जेल ने बताई थी। कोरोना से जंग लड़ते हुए शहाबुद्दीन की मौत हो गई है।

बता दें कि कोरोना के चलते अब तक कई दिग्गज नेता, मंत्री अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी इसी सप्ताह भाजपा के तीन विधायकों के साथ ही पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद का भी कोरोना के कारण निधन हुआ है।

Tags:    

Similar News