लॉकडाउन की तैयारी: 150 जिलों में संक्रमण से हाहाकार, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
कोरोना के बढ़ते कहर से बिगड़ते हालातों को देखते हुए कई जिलों में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया जा सकता है।;
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों ने हाहाकार मचा दिया है। ऐसे में कोरोना मामलों के साथ-साथ देश में वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को भी तेज कर दिया गया है। आकड़ों की बात करें तो रोजाना लाखों की संख्या में मामले सामने आ रहे हैं जिससे चिकित्सा व्यवस्था पर चरमरा गई है।
हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार, देश के उन शहरों में लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की गई है, जहां संक्रमण की दर 15 प्रतिशत है।
15 जिलों में लॉकडाउन
लगातार कोरोना के बढ़ते कहर से बिगड़ते हालातों को देखते हुए कई जिलों में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया जा सकता है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसमें लॉकडाउन लगाने की सिफारिश की गई है। जिसमें केवल जरूरी सेवाओं को ही छूट दी जाएगी।
इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पेश किए गए प्रस्ताव में बताया गया है कि देश के 150 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा सकता है। लेकिन इस पर अंतिम फैसला केंद्र सरकार, राज्यों के साथ चर्चा करने के बाद लेगी।
साथ ही इस रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए ऐसे कदमों को उठाने पर जोर दिया गया है।
कोरोना के मामलों पर केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव में ये कहा गया है कि 15 प्रतिशत से ज्यादा संक्रमण की दर वाले जिलों में लॉकडाउन लगाने की जरूरत है। आगे प्रस्ताव में कहा गया है कि इन जिलों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर लॉकडाउन लगाना होगा, नहीं तो स्वास्थ्य प्रणाली पर इसका बोझ पड़ेगा।