LPG Price India: महंगाई की डबल डोज, CNG, PNG भी हुआ महंगा, रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम
CNG PNG Price: आज पेट्रोल में 25 पैसे जबकि डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।
LPG Price India: महंगाई से कराह रही जनता को आज एक बार फिर झटका लगा है। पेट्रोल डीजल के साथ ही अब सीएनजी, पीएनजी के दामों में भी वृद्धि हो गई है। आये दिन पेट्रोल-डीजल के साथ एलपीजी गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के बाद अब सीएनजी, पीएनजी के दाम बढ़ने से इसका सीधा असर लोगों की जेबों पर पड़ेगा। जहां उन्हें ज्यादा किराया देना पड़ेगा। वही गैस के दाम बढ़ने से रसोई का बजट बिगड़ेगा।
कितना बढ़ा दाम?
वैसे तो पेट्रोल, डीजल के दाम आए दिन बढ़ते हैं। एलपीजी के भी दाम में हर महीने की वृद्धि संभवतः होती ही है । लेकिन करीब 6 महीने बाद ग्रीन गैस ने सीएनजी के दामों में 4.65 रुपये प्रति किलो और घरेलू गैस पीएनजी के दामों में 3 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर का इजाफा किया है। बढ़ोतरी की वजह से लखनऊ में सीएनजी की कीमत अब 63.45 रुपये से बढ़कर 68.10 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। वहीं पीएनजी में तीन रुपए स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की वृद्धि के बाद अब लखनऊ में घरेलू गैस पीएनजी की कीमत 35.50 रुपये हो गई है। आगरा, उन्नाव में सीएनजी 63.45 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 68.10 रुपये किलो हो गई है। वही अयोध्या में सीएनजी के दाम बढ़कर 70.55 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। तीन रुपये इजाफे के बाद घरेलू गैस पीएनजी 35.50 रुपये स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर मिलेगी। अभी तक पीएनजी 32.50 रुपये में मिल रही थी। बढ़ी हुई दरें 3 अक्टूबर यानी आज सुबह 6 बजे से लागू हो गई है। बढ़ी कीमतों को लेकर ग्रीन गैस के अधिकारियों का कहना है कि गैस की मूल दरें महंगी होने के कारण सीएनजी और पीएनजी के दामों में इजाफा किया गया है।
रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल-डीजल के दाम
आज पेट्रोल में 25 पैसे जबकि डीजल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 25 पैसे चढ़कर 102.39 रुपये पहुंच गया। जो शनिवार को 102.14 रुपये पर था। वहीं, डीजल 90.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.77 रुपये लीटर हो गया। डीजल 30 पैसे महंगा हुआ । मुंबई में पेट्रोल की कीमत 108.43 रुपये व डीजल की कीमत 98.48 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 103.07 रुपये जबकि डीजल का दाम 93.87 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 100.01 रुपये लीटर है तो डीजल 95.31 रुपये लीटर है। बीते 8 दिन में डीजल 2.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। वहीं बीते एक हफ्ते में पेट्रोल 1.2 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। ब्रेंट क्रूड के 80 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने से यह तेजी आई है।
यूपी के शहरों में पेट्रोल- डीजल की कीमतें
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित गोरखपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मेरठ में आज यानि 3 अक्टूबर, 2021 रविवार को पेट्रोल और डीजल के दामों बढ़ोत्तरी हो गई हैं। लखनऊ में पेट्रोल 99.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.19 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। राज्य में आज पेट्रोल 24 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा हुआ हैं।