लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा: बजाया तो लगा दिया 5 हजार रूपये का जुर्माना, मुंबई पुलिस ने लिया हिरासत में
Hanuman Chalisa on Loudspeakers: मुंबई पुलिस ने मनसे नेता महेंद्र भानुशाली को हिरासत में ले लिया है। साथ ही उन पर पांच हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
Hanuman Chalisa on Loudspeakers: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर नया सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया है। शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) की चेतावनी के बाद आज मुंबई के घाटकोपर (Ghatkopar) स्थित मनसे कार्यालय में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) बजाई गई। इस पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने कार्रवाई करते हुए मनसे नेता महेंद्र भानुशाली (Mahendra Bhanushali) को हिरासत में लिया है। उनपर पांच हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
महेंद्र भानुशाली ने सत्ताधारी महाविकास अघाड़ी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसपर कार्रवाई नहीं की गई तो मस्जिदों के सामने बड़े बड़े लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। मनसे नेता ने कहा कि अगर किसी को हनुमान चालीसा से परेशानी है तो वो अपने कान बंद कर घरों में बैठ जाए। अगर वे इस तरह की बातों का विरोध करते हैं तो उन्हें जवाब दिया जाएगा।
राज ठाकरे ने दी थी चेतावनी
महाराष्ट्र के फायरब्रांड नेता और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे लंबे समय बाद सियासी नेपथ्य से बाहर निकलते हुए शनिवार को अपने सियासी विरोधियों पर जमकर बरसे। मनसे प्रमुख ने शिवाजी पार्क में आयोजित कार्य़क्रम में अपने भाषणों से जता दिया कि भविष्य में उनकी राजनीति क्या होगी। शनिवार को रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा था कि मैं अभी चेतावनी दे रहा हूं, मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा लो, वरना मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगा दूंगा औऱ उसमें तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे।
राज ने कहा कि मस्जिद में लाउडस्पीकर आखिर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाये जाते हैं। यदि यह रूका नहीं तो इससे कहीं अधिक तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाई जाएगी। मनसे प्रमुख के इस तेवर ने बीएमसी चुनाव से पहले मुंबई की सियासत क गरमा दिया है। हिंदुत्व की राजनीति करने वाली सत्ताधारी शिवसेना के सामने राज ठाकरे ने बड़ी मुश्किल पेश कर दी है।
वहीं शिवसेना ने राज ठाकरे पर पलटवार किया है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि पहले देखिए कौन से भाजपा शासित राज्यों में मस्जिदों से लॉडस्पीकर हटवाई गई है और अजानें बंद करवाई गई है। यह महाराष्ट्र है, यहां कानून का राज चलता है। शिवसेना नेता ने तंज कसते हुए कहा कि लोगों को लगता है कि शिवाजी पार्क में आयोजित कार्यक्रम भाजपा का कार्य़क्रम था।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।