Modi Cabinet Expansion 2021: पीएम मोदी के नेतृत्व में आज हो सकती है मंत्रिमंडल की बैक-टू-बैक बैठकें
Modi Cabinet Expansion 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में आज मंत्रिमंडल की बैठकें हो सकती है।
Modi Cabinet Expansion 2021: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई में आज मंत्रिमंडल की बैठकें (Cabinet Meetings) हो सकती है। बुधवार को मोदी सरकार (Modi Sarkar) के दूसरे कार्यकाल में बुधवार को मंत्रिपरिषद विस्तार (Modi Cabinet Expansion) हुआ था, जिसमें कुल 43 लोगों को शपथ दिलाई गई थी। इनमें 28 सदस्यों को राज्य मंत्री पद के लिए और 14 सदस्यों को कैबिनेट मंत्री के लिए चुना गया था। सदस्यों का चुनाव करने के बाद आज से मंत्रिपरिषद की अलग-अलग बैठकें होने की संभावना है।
आपको बता दें कि मंत्रिपरिषद विस्तार के बाद प्रधानमंत्री अक्सर कैबिनेट मंत्रियों (Cabinet Ministers) और राज्य मंत्रियों (State Ministers) के साथ बैठक करते है। जानकारी मिली है कि आज शाम लगातार एक-दो बैठकें होगी। हालांकि इस बैठक में कई बड़े नाम नहीं दिखेंगे।
बता दें कि पिछले ही हफ्ते प्रधानमंत्री ने कैबिनेट मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के साथ बैठक की थी, जिसमें कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की गई थी। कोरोना की दूसरी लहर में जिस तरह से देश में मोदी सरकार की छवि खराब हो रही थी, उससे निपटने के लिए मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में बदलाव किए गए।
बुधवार को 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई
आपको बता दें कि पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के दौरान यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है, जिसमें 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। मंत्रिपरिषद के इस विस्तार और फेरबदल में 36 नए मंत्रियों को शामिल किया गया है, जबकि सात वर्तमान राज्यमंत्रियों को पदोन्नत कर मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले मोदी सरकार के एक दर्जन मौजूदा मंत्रियों ने इस्तीफा भी दिया।
बुधवार को इन सदस्यों ने ली थी शपथ
पश्चिम बंगाल के बनगांव से सांसद शांतनु ठाकुर ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं ओडिशा के मयूरभंज से लोकसभा सांसद बिश्वेश्वर टुडू ने राज्य मंत्री पद के लिए शपथ ली। इसके अलावा डॉ. राजकुमार रंजन सिंह, डॉ. भागवत कराड, भगवंत खुबा, प्रतिमा भौमिकी, अजय कुमार, देवुसिंह चौहान, डॉ. सुभाष और डॉ. भारती पवार ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। बीएल वर्मा और अजय भट्ट को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
शपथ समारोह में सांसद मीनाक्षी लेखी, ए नारायणस्वामी और सांसद कौशल किशोर ने भी राष्ट्रपति भवन में राज्य मंत्री की शपथ ली। भानुप्रताप सिंह वर्मा मोदी सरकार में राज्य मंत्री बन गए हैं। दर्शना जरदोश ने भी मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार कार्यक्रम में राज्य मंत्री पद की शपथ ली। राजीव चंद्रशेखर और शोभा करंदाजे ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।
वहीं अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की। वहीं यूपी के आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल भी राज्य मंत्री बने हैं। यूपी के महाराजगंज से सांसद पंकज चौधरी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली। अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।
इसके अलावा मनसुख मांडविया, भूपेंद्र यादव, जी किशन रेड्डी, पुरुषोत्तम रूपला ने राष्ट्रपति भवन में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इतना ही नहीं कांग्रेस को छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। डॉ. वीरेंद्र कुमार, एलजेपी के पशुपति पारस, हरदीप सिंह पुरी ने राष्ट्रपति भवन में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। सर्वानंद सोनोवाल और नारायण राणे ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।