Netflix नहीं समझ पा रही भारतीय बाज़ार का गणित, जानें क्यों भारतीय उपभोक्ता नहीं दे रहे इसे अहमियत

Netflix: भारत में नेटफ्लिक्स के बारे में लोगों की यह अवधारणा बनी हुई है कि यह अमीरों के लिए बना ओटीटी माध्यम है ।

Written By :  Rajat Verma
Published By :  Monika
Update:2022-03-30 12:49 IST

नेटलफिक्स (फोटो : सोशल मीडिया )

Netflix: नेटफ्लिक्स (Netflix) यकीनन दुनिया का सबसे बेहतरीन और अव्वल दर्जे का ओटीटी यानी ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग माध्यम है जो कि तमाम विश्वस्तरीय फिल्में और वेबसीरीज दिखाता है। वैश्विक लोकप्रियता के बाद भी नेटफ्लिक्स भारतीय बाज़ार में अभीतक वह पकड़ नहीं बना पाया है जो अमेज़न प्राइम वीडियो और डिज्नी+हॉटस्टार ने स्थापित की है। भारत में नेटफ्लिक्स के बारे में लोगों की यह अवधारणा बनी हुई है कि यह अमीरों के लिए बना ओटीटी माध्यम है और इसका उपयोग सिर्फ रईस लोग ही करते हैं।

नेटफ्लिक्स द्वारा भारतीय बाज़ार में अपनी अलग पहचान ना बना पाने का सबसे बड़ा कारण है उनका महंगा सब्सक्रिप्शन प्लान। महंगे प्लान के चलते भारतीय उपभोक्ता नेटफ्लिक्स को उतनी तवज्जो नहीं दे रहे जो वह अन्य माध्यमों को दे रहे हैं। भारत में दर्शकों या उपभोक्ताओं को बेहतर के साथ-साथ कम खर्चीले विकल्प अधिक आकर्षित करते हैं तथा साथ ही सब्सक्रिप्शन के साथ उसमें अन्य अतिरिक्त सुविधाएं मिल जाएं तो भारतीय उपभोक्ता प्लान खरीदने में देरी नहीं करता। जैसे प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन लेने पर अमेज़न उसके साथ फ़ास्ट डिलीवरी विकल्प, अमेज़न म्यूजिक, और अन्य क्यो सुविधाएं प्रदान करता है, जिसके चलते भारत में प्राइम वीडियो उपभोक्ताओं की प्राथमिक पसंद बना हुआ है।

भारत में नेटफ्लिक्स की शुरुआत हुई थी बेहतर

भारत में लॉन्च होने के ढाई साल बाद नेटफ्लिक्स शुरुआती समय में भारत की पहली बड़ी हिट ओटीटी माध्यम थी। नेटफ्लिक्स पर भारतीय-अमेरिकी लेखक विक्रम चंद्रा के एक उपन्यास पर आधारित 2018 की हिंदी वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' एक बहुत बड़ी हिट रही। इस वेबसीरीज में मुंबई के आपराध, अंडरवर्ल्ड और मुम्बई शहर को बचाने के लिए एक पुलिस अधिकारी के बीच के साझा संघर्ष को बखूबी ओरदर्शित किया गया था। आपको बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने सेक्रेड गेम्स को पिछले दशक के सर्वश्रेष्ठ विदेशी-निर्मित शो में से एक के रूप में चिन्हित किया है तथा साथ ही नेटफ्लिक्स ने सेक्रेड गेम्स को उस समय देश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो के रूप में भी दर्शाया है।

नेटफ्लिक्स का प्लान

नेटफ्लिक्स का सबसे सस्ता प्लान ₹149 प्रति माह का है लेकिन इस प्लान के चलते यूजर सिर्फ मोबाइल या टैब और वो भी एक अधिकतम वीडियो क्वालिटी 480p में एक समय में एक ही डिवाइस पर नेटफ्लिक्स का उपयोग कर सकता है।

इसके अतिरिक्त नेटफ्लिक्स के तीन अन्य प्लान ₹199 प्रति माह, ₹499 प्रति माह और ₹649 प्रति माह की दर पर उपलब्ध हैं, जो कि यूजर को अलग-अलग सुविधाएं प्रदान करते हैं।

वर्ष 2021 में दुनियाभर में नेटफ्लिक्स का बाज़ार प्रतिशत

अमेरिका - 20.4 प्रतिशत

यूनाइटेड किंगडम - 19 प्रतिशत

जर्मनी - 12.8 प्रतिशत

फ्रांस - 12.4 प्रतिशत

ब्राज़ील - 8.6 प्रतिशत

दक्षिण कोरिया - 8 प्रतिशत

मेक्सिको - 6.5 प्रतिशत

इटली - 6.2 प्रतिशत

जापान - 4.1 प्रतिशत

तुर्की - 3.7 प्रतिशत

दक्षिण अफ्रीका - 0.6 प्रतिशत

भारत - 0.4 प्रतिशत

वियतनाम - 0.3 प्रतिशत

इंडोनेशिया - 0.3 प्रतिशत

रूस - 0.1 प्रतिशत

Tags:    

Similar News