Parliament Session : कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा राज्यसभा से पास, अब राष्ट्रपति के मंजूरी का इंतजार
लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास होने पर बोले कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे- हम बहस चाहते थे।
विपक्ष की मांग, राज्यसभा में बिल पर हो चर्चा
राज्यसभा में विपक्षी दल अब मांग कर रहे हैं, कि लोकसभा की तरह राज्यसभा से कृषि बिल पास नहीं होना चाहिए। बल्कि, यहां पर चर्चा होनी चाहिए। इससे पहले 17 ऐसे कानूनों को रद्द किया गया, जिस पर चर्चा के बाद में ही बिल पास हुआ।
राकेश टिकैत बोले- आंदोलन जारी रहेगा
एक तरफ, लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक पारित हो चुका है, दूसरी तरफ किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा, कि जिन 700 किसानों की मृत्यु हुई है उनको ही इस बिल के वापस होने का श्रेय जाता है। एमएसपी (MSP) भी एक बीमारी की तरह है। सरकार व्यापारियों को फसलों की लूट की छूट देना चाहती है।
राज्यसभा में दोपहर एक बजे होगा बिल पेश
लोकसभा से पारित होने के बाद अब राज्यसभा में कृषि कानून बिल दोपहर एक बजे पेश होने की उम्मीद है। सरकार छह रही है कि आज ही बिल राज्यसभा में पेश हो।
लोकसभा में विपक्षी सांसदों की जबरदस्त नारेबाजी के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पेश किया। थोड़ी ही देर में कृषि कानून वापसी बिल (farm laws repeal bill ) लोकसभा से पारित हो गया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित कर दी गई। लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने सदन में विधेयक पर चर्चा की मांग की थी।
विपक्ष के हंगामे से नाराज स्पीकर ने कहा कि सदन की मर्यादा बनाए रखें।
लोकसभा कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा फिर तेज हो गया। हंगामे के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानून वापसी बिल पेश कर दिया है।
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12:19 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है।