Mann Ki Baat updates: पीएम मोदी मन की बात में बोले - 7 वर्षों में विदेशों से 200 से ज्यादा बहुमूल्य धरोहर लाए वापस
Mann ki Baat updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए आज देशवासियों को संबोधित किया।;
पीएम नरेंद्र मोदी (Social media)
Mann Ki Baat Update : नरेंद्र मोदी ने रेडियो पर आज अपने मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी (Pm Modi news) ने अपने संबोधन की शुरुआत देश की धरोहर से किया। उन्होंने कहा इस महीने की शुरुआत में इटली से भारत की अमूल्य धरोहर को वापस लाया गया जो कुछ वर्षों पहले बिहार के गया से चोरी हो गई थी।
7 सालों में 200 से ज्यादा बहुमूल्य प्रतिमाओं को वापस लाया
प्रधानमंत्री ने जिस धरोहर का जिक्र किया वह अवलोकितेश्वर पद्मपाणि की हजार साल से भी ज्यादा पुरानी प्रतिमा है। यह प्रतिमा गया के देवी स्थान कुंडलपुर मंदिर में फिर से स्थापित की गई है। पीएम मोदी ने कहा कि लाख प्रयास के बाद इटली से भारत को अपनी अमूल्य धरोहर वापस मिली है। पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धि का जिक्र करते हुए कहा कि 2013 तक विदेशों से हिंदुस्तान में लगभग 13 प्रतिमाएं भारत लाई गई थी, लेकिन 2014 से अब तक 7 सालों में 200 से ज्यादा बहुमूल्य प्रतिमाओं को देश में वापस लाया गया है जो एक बड़ी उपलब्धि है।
हमारा देश मिलकर आगे बढ़ रहा है
साथ ही प्रधानमंत्री ने महिला दिवस का जिक्र करते हुए कहा 8 मार्च को देश में महिला दिवस मनाया जाएगा महिलाओं ने हर जगह मोर्चा संभाला हुआ है पीएम ने महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि अब देश में हर जगह महिलाओं की बराबर की भागीदारी है बेटियां जमीन से लेकर आसमान तक अपना फर्ज निभा रही हैं। उन्होंने देशवासियों की तारीफ करते हुए कहा इस सब के प्रयास की भावना देश में जन भागीदारी को मजबूत करती है। हमारा देश मिलकर आगे बढ़ रहा है।
पॉलिथीन की जगह कपड़ों के बैग के इस्तेमाल पर जोर
पीएम मोदी ने मुंबई में स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छता के साथ आप सुंदरता भी इसमें शामिल हो गई है. पीएम मोदी ने कल्याण रेलवे स्टेशन का जिक्र करते हुए यहां की साफ-सफाई और सुंदरता की जमकर तारीफ की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम में पॉलिथीन की जगह कपड़ों के बैग के इस्तेमाल पर जोर दिया जिससे प्रदूषण कम हो सके। ने कहा कि भारत में हर तरह से स्वच्छता पर कार्य हो रहा है और इसके रिजल्ट भी दिखाई दे रहा है। हर देशवासी इसमें अपनी भागीदारी निभा रहा है।
लाखों लोग आयुर्वेद का लाभ उठा रहे हैं
कश्मीर घाटी की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मिशन जनथल नाम का आंदोलन चल रहा है। उन्होंने कहा कि जब लोग ठान लेते हैं तो वह जरूर परिवर्तन लाते हैं बदलते हिंदुस्तान में भी यह सपना साकार हुआ है। पिछले कुछ सालों में देश में आयुर्वेद के क्षेत्र में भी कई स्टार्टअप आए हैं उन्होंने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही स्कीमों का भी जिक्र करते हुए इस में कार्य कर रहे लोगों की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 7 साल में आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार पर काफी ध्यान दिया गया है। इसका रिजल्ट भी दिखाई दे रहा है। दुनिया में लाखों लोग आयुर्वेद का लाभ उठा रहे हैं।
पीएम ने 'मराठी भाषा गौरव दिवस' पर सभी को दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने अपनी मातृभाषा का जिक्र करते हुए कहा कि आप जो भी मातृभाषा जानते हैं उनकी खूबियों के बारे में भी जरूर जाने अपनी भाषा के बारे में सबको पूरी जानकारी होनी चाहिए हमारे यहां भाषा की अपनी खूबियां है मातृभाषा का अपना विज्ञान है पूरे देश में अलग-अलग भाषाएं हैं इसकी अपनी पहचान भी है। पीएम मोदी ने 27 फरवरी को मराठी भाषा गौरव दिवस पर आज सभी मराठी भाई बहनों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि तेलुगु दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है हमें उस पर गर्व होना चाहिए। साथी भारत की मातृभाषा हिंदी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में तीसरे नंबर पर आती है हिंदी हिंदुस्तान की पहचान भी है।