CII की वार्षिक बैठक में बोले PM- भारतीय उद्योगों पर आत्मनिर्भर भारत का दायित्व
CII Annual Session 2021: पीएम मोदी 'इंडिया@75: गवर्नमेंट एंड बिजनेस वर्किंग टूगेदर फॉर आत्मनिर्भर भारत' विषय पर CII की वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे।;
CII Annual Session 2021: आज यानी बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की वार्षिक बैठक होने वाली है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संबोधित कर रहे हैं। इस बैठक का विषय 'इंडिया@75: गवर्नमेंट एंड बिजनेस वर्किंग टूगेदर फॉर आत्मनिर्भर भारत' है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व, भारतीय उद्योगों पर है।
आपको बता दें कि सीआईआई की वार्षिक बैठक 2021 दो दिन के लिए 11-12 अगस्त को आयोजित की जा रही है। सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री और आर्थिक नीतियों के लिए समन्वय मंत्री हेंग स्वी कीत भी इस बैठक को संबोधित करेंगे। उनके अलावा कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।
PLI स्कीम भी शुरू की गई
Make In India के साथ-साथ एक्सपोर्ट और employment को गति देने के लिए देश ने प्रभावी PLI स्कीम भी शुरू की हैं। ये सभी रिफॉर्म इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि आज देश में जो सरकार है वो रिफॉर्म compulsion में नहीं कर रही, बल्कि ये हमारे लिए conviction का विषय है।
पीएम ने कहा कि आज देश में वो सरकार है जो राष्ट्र हित में बड़े से बड़ा रिस्क उठाने के लिए तैयार है। GST तो इतने सालों तक अटका ही इसलिए क्योंकि जो पहले सरकार में वो Political Risk लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। हमने न सिर्फ GST लागू किया बल्कि आज हम Record GST Collection होते देख रहे हैं।
हर भारतीय भारत में बने प्रोडक्ट्स को अपनाना चाहता है
आज स्थिति तेजी से बदल रही है। आज देशवासियों की भावना, भारत में बने प्रोडक्ट्स के साथ है। कंपनी भारतीय हो, ये जरूरी नहीं, लेकिन आज हर भारतीय, भारत में बने प्रोडक्ट्स को अपनाना चाहता है।
पहले विदेशी चीजों को ही माना जाता था बेहतर
पीएम ने कहा कि एक समय था जब हमें लगता था कि जो कुछ भी विदेशी है, वही बेहतर है। इस Psychology का परिणाम क्या हुआ, ये आप जैसे industry के दिग्गज भलीभांति समझते हैं। हमारे अपने ब्रांड भी, जो हमने सालों की मेहनत के बाद खड़े किए थे, उनको विदेशी नामों से ही प्रचारित किया जाता था।
हर प्रकार के निवेश का स्वागत कर रहा है भारत
पीएम मोदी ने बैठक को संबोधित करते हुए आगे कहा कि आज का नया भारत, नई दुनिया के साथ चलने के लिए तैयार है, तत्पर है। जो भारत कभी विदेशी निवेश से आशंकित था, आज वो हर प्रकार के निवेश का स्वागत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि आईटी सेक्टर में रिकॉर्ड हाइरिंग से संबंधित रिपोर्ट भी हमने देखी है। ये देश में डिजिटलीकरण और डिमांड की ग्रोथ का ही परिणाम है। ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि हम इन अवसरों का उपयोग करते हुए, अपने लक्ष्यों की ओर दो गुनी गति से बढ़ें।
आत्मनिर्भर भारत की सफलता का दायित्व भारतीय उद्योगों पर
प्रधानमंत्री ने कहा कि CII की ये बैठक इस बार 75वें स्वतंत्रता दिवस के माहौल में, आजादी के अमृत महोत्सव के बीच हो रही है। ये बहुत बड़ा अवसर है, भारतीय उद्योग जगत के नए संकल्पों के लिए, नए लक्ष्यों के लिए। आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व, भारतीय उद्योगों पर है।
उद्योगों ने हर संभव योगदान दिया
पीएम मोदी ने इस वार्षिक बैठक में कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में आज की ये बैठक बहुत अहम है। मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर से लेकर, टीकाकरण तक, देश को जो भी जरूरत पड़ी, जब भी जरूरत पड़ी, उद्योगों ने आगे बढ़कर हर संभव योगदान दिया।