CII Annual Session 2021: आज यानी बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) की वार्षिक बैठक होने वाली है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संबोधित कर रहे हैं। इस बैठक का विषय 'इंडिया@75: गवर्नमेंट एंड बिजनेस वर्किंग टूगेदर फॉर आत्मनिर्भर भारत' है। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सफलता का बहुत बड़ा दायित्व, भारतीय उद्योगों पर है। LIVE: PM Shri @narendramodi addresses #CIIAnnualSession2021 on the theme 'India@75'. https://t.co/dHBRd6Fg0g— BJP (@BJP4India) August 11, 2021 आपको बता दें कि सीआईआई की वार्षिक बैठक 2021 दो दिन के लिए 11-12 अगस्त को आयोजित की जा रही है। सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री और आर्थिक नीतियों के लिए समन्वय मंत्री हेंग स्वी कीत भी इस बैठक को संबोधित करेंगे। उनके अलावा कई मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।