Rajnath Singh Lucknow: लखनऊ में बोले राजनाथ सिंह, आज हमारा देश बहुत तेजी अर्बनाईजेशन की तरफ बढ रहा हैः राजनाथ सिंह
काशी सहित पुराने शहर हमारे प्राचीन अर्बनाईजेशन का स्वरूप दिखाते हैं;
Rajnath Singh Lucknow। केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह ने कहा कि आज हमारा देश बहुत तेजी से अर्बनाईजेशन की तरफ बढ रहा। हाउसिंग सेनेटाइजेशन में आगे होने के साथ ही युवाओं को रोजगार मिल रहा है। पीएम मोदी के आने के बाद लगातार शहरी योजनाओं में देश आगे बढ रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा प्रधानमंत्री ने अर्बन प्लानिंग का जो मिशन और विजन दिया है, उसकी झलक गुजरात में दिखाई थी, वह अद्भुत है।
देश तेजी से अर्बनाईजेशन की ओर बढ़ रहा
काशी सहित पुराने शहर हमारे प्राचीन अर्बनाईजेशन का स्वरूप दिखाते हैं। बीच मे इसकी रफ्तार धीमी हुई थी, लेकिन आज हमारा देश तेजी से अर्बनाईजेशन की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के सपनों के भारत के निर्माण का प्लान ये कान्क्लेव देगा ऐसा विश्वास है।
आज से अर्बन डेवलेपमेंट के नए आयाम सामने आएंगे
उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं से देश नए भारत की तरफ आगे बढ रहा है। आने वाले समय में अर्बन डेवलपमेंट के तहत जिस नगर से शुरूआत हो रही है। यह शहर दरियादिली के लिए जाना जाता है। आज से अर्बन डेवलेपमेंट के नए आयाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में हमारा देश और आगे बढेगा।
11 करोड 83 लाख रूपये का इन्वेस्टमेंट हो चुका है
इससे पहले केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमे विश्वास है कि शहरों के लिए शुरू की गयी आवास योजनाओं से देश में परिवर्तन आयेगा। देश में 2015 के बाद अर्बन इंवेस्टमेंट विकास हुआ है। 11 करोड 83 लाख रूपये का इन्वेस्टमेंट हो चुका हे।
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट।