फोन कॉल पर मिलेगी रेमडिसिविर, ऐसे करें डिमांड, सीधे रोगी को होगी सप्‍लाई

जिन मरीजों को रेमडिसिविर इंजेक्शन की जरूरत है, उन्हें सीधे यह इंजेक्‍शन अस्पताल में पहुंचाया जाएगा।

Written By :  Akhilesh Tiwari
Published By :  Ashiki
Update:2021-04-15 18:12 IST
File Photo

नई दिल्‍ली: कोरोना संक्र‍मित गंभीर रोगियों के इलाज में काम आने वाले जीवनरक्षक इंजेक्‍शन रेमडिसिविर की कालाबाजारी और किल्‍लत को देखते हुए दवा निर्माता कंपनी ने बडा एलान किया है। कंपनी का दावा है कि अब जरूरतमंद मरीजों को सीधे कंपनी से इंजेक्‍शन की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर और ईमेल पते पर सूचना दी जा सकेगी। कंपनी की ओर से अपने अधिकारियों का नंबर भी जारी किया गया है लेकिन इन नंबरों पर बात नहीं हो रही है। ऐसे में केवल ईमेल का सहारा है जिसकी मदद से दवा की खरीद सीधे कंपनी से की जा सकेगी।

कोरोना संक्रमित रोगियों की हालत बिगडने पर उन्‍हें रेमडिसिविर इंजेक्‍शन दिया जा रहा है। इस इंजेक्‍शन का असर भी हो रहा है। बडे पैमाने पर चिकित्‍सक इस इंजेक्‍शन को गंभीर रोगियों को लगा रहे हैं। ऐसे में इंजेक्‍शन की बाजार में किल्‍लत हो गई है। दिल्‍ली से लेकर लखनऊ, गुजरात, मध्‍य प्रदेश सभी तरफ हाहाकार मचा है। लोग इंजेक्‍शन की तलाश कर रहे हैं लेकिन दुकान और बाजार से यह गायब है। पिछले दिनों गुजरात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष के पास पांच हजार इंजेक्‍शन का भंडारण होने की खबरें आई थीं लेकिन इसके बाद से इंजेक्‍शन की बाजार में जबरदस्‍त किल्‍लत बनी हुई। इसकी आवश्‍यकता को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक दिन पहले ही 25 हजार इंजेक्‍शन मंगाए हैं। इसके बावजूद लखनऊ में भी इंजेक्‍शन की किल्‍लत बनी है। अब इंजेक्‍शन का निर्माण करने वाली सिप्‍ला कंपनी ने एलान किया है कि वह जरूरतमंद लोगों को सीधे इंजेक्‍शन मुहैया कराएगी। कंपनी की ओर से जारी संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्‍या है संदेश ?

कंपनी की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि जिन मरीजों को रेमडिसिविर इंजेक्शन की जरूरत है, उन्हें सीधे यह इंजेक्‍शन अस्पताल में पहुंचाया जाएगा। इसमें बीच में कोई डीलर / वितरक / अस्पताल नहीं होगा। इससे कालाबाजारी करने वालों पर दबाव पड़ेगा।

एक छोटी सी पहल मदद की सिप्ला की ओर से ...

इंजेक्‍शन पाने के लिए सिप्‍ला कंपनी की ओर से एक टोल फ्री नंबर 8657311088 (24 घंटे) जारी किया गया है. लेकिन सिप्‍ला कंपनी की हेल्‍पलाइन पर फोन करना आसान नहीं है। टोल फ्री नंबर पर फोन कर वेटिंग में सात मिनट तक रुके रहने के बावजूद बात नहीं हो सकी है। ऐसे में दूसरा विकल्‍प कंपनी का ई-मेल एड्रेस info.availability@cipla.com व covifor@heterohealthcare.com है जिस पर सूचना दी जा सकती है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से यह भी बताया गया है कि इंजेक्‍शन की सप्‍लाई सीधे अस्‍पताल और मरीज को की जाएगी। इससे पहले मरीज की सत्‍यता की पहचान भी की जाएगी। इसलिए बेहतर होगा कि पहले रोगी की जानकारी और संबंधित दस्‍तावेज मसलन मेडिकल रिपोर्ट, डॉक्‍टर का पर्चा और आधार कार्ड का विवरण वॉटसअप और ईमेल से भेजा जाए। कंपनी की ओर से कई अधिकारियों के फोन नंबर भी जारी किए गए हैं लेकिन इनमें से किसी पर भी संपर्क नहीं किया जा सका। ऐसे में न्‍यूज ट्रैक की ओर से सुझाव है कि पूरी तरह से जानकारी करने के बाद ही आर्डर करें। बेहतर होगा कि जिस अस्‍पताल में मरीज भर्ती हो, उसके चिकित्‍सक से बातचीत कराने के बाद ही आर्डर करें।


For Remdesivir injection

Cipla customer care : 8657311088; info.availability@cipla.com

Hetero Helpline : 18001034696; whatsapp : 9320985814; covifor@heterohealthcare.com

Hetero Healthcare (Mumbai)

Priorities

Mr Yogesh Patil -9322067716 yogeshpatil@heterohealthcare.com

Mr Pathik Shah -9769727771

Mr Vaibhav Khairnar -9272372811

Mr Bose 9347341757 bose@heterohealthcare.com

Mr Vijay thorat 9820748050

Mr Shastri 9820528432

Mr Shenoy – 93231 43036

Hetero International & Cipla

Mr Pankaj Thakur : +91 8433946055

Mr Bhavesh Shah : +91 9821044912

Mr Rudra : +91 9833809177

Mr Subhadeep Sinha : +91 9393922434

Distributors for Remdesivir

1. Nexus : +91 9664400575

2. Royal : +91 9820344456

Tags:    

Similar News