Tokyo Olympics: पीएम मोदी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल, कहा- पूरा देश आपके साथ खड़ा है
Tokyo Olympics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शामिल होने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया।
Tokyo Olympics 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शामिल होने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से वर्चुअली संवाद किया। पीएम मोदी ने एमसी मैरीकॉम, सानिया मिर्जा, दीपिका कुमारी और नीरज चोपड़ा समेत 15 खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, निसिथ प्रमाणिक और कानून मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Pandemic) के चलते साल 2020 में स्थगित हो चुके ओलंपिक गेम (Olympics Games) 23 जुलाई से शुरू होना जा रहे हैं, जो 8 अगस्त तक होने हैं। आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए 17 जुलाई को भारतीय खिलाड़ियों का जत्था रवाना होगा।
पूरा देश आपके साथ खड़ा है
पीएम मोदी संवाद में शामिल हुए सभी खिलाड़ियों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया और कहा कि पूरा देश आपके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में #Cheer4India के साथ कितनी ही तस्वीरें मैंने देखी हैं। सोशल मीडिया से लेकर देश के अलग अलग कोनों तक, पूरा देश आपके लिए उठ खड़ा हुआ है। 135 करोड़ भारतीयों की ये शुभकामनाएँ खेल के मैदान में उतरने से पहले आप सभी के लिए देश का आशीर्वाद है।
सानिया मिर्जा ने बताया- टेनिस के लिए क्या चाहिए खूबियां
पीएम मोदी ने भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से बात किया और उन्हें ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान पीएम ने उनसे पूछा कि एक अच्छा टेनिस प्लेयर बनने के लिए क्या खूबियां होनी चाहिए, तो इसके जवाब में खिलाड़ी ने जवाब दिया कि कड़ी मेहनत के दम, लग्न से अच्छा प्लेयर बना जा सकता है।
पीवी सिंधु से बोले पीएम- साथ में खाऊंगा आइसक्रीम
PM ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, जो रियो ओलंपिक में रजत पदक विजेता रही हैं, से बातचीत की और उन्हें ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुलासा किया कि कैसे सिंधु के माता पिता उन्हें प्रैक्टिस के दौरान आइसक्रीम खाने से रोका करते थे। पीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि आपकी टोक्यो में सफलता के बाद मैं भी साथ में आइसक्रीम खाऊंगा।
पीएम ने मैरीकॉम से पूछा यह सवाल
प्रधानमंत्री ने ओलंपिक में पदक विजेता और वर्ल्ड चैंपियन रहीं एससी मैरीकॉम से बातचीत की। मैरीकॉम से बातचीत करते हुए पीएम ने उनसे उनके पसंदीदा खिलाड़ी के बारे में पूछा। इस पर उन्होंने जवाब दिया मोहम्मद अली। मैरीकॉम ने कहा कि अली ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने की सचिन तेंदुलकर की तारीफ
पीएम ने भारतीय बॉक्सर आशीष कुमार से संवाद किया और इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का जिक्र करते हुए कहा कि खेल के दौरान उनके पिता का निधन होने के बाद भी उन्होंने खेल को चुना।
PM मोदी ने दुती चंद को दी ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं
पीएम ने इस दौरान एथलीट दुती चंद से भी बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। पीएम ने दुती से कहा कि आपने देश के लिए बहुत से रिकॉर्ड बनाए हैं। उम्मीद है कि इस बार आप देश के लिए पदक की जगह बनाएंगी। आपको ओलंपिक के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। पूरा देश आपके साथ है।
अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरुरत नहीं
पीएम भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने जेवलीन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से संवाद करते हुए कहा कि ओलंपिक में अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरुरत नहीं है।
बांस के धनुष से की तीरंदाजी की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीरंदाज दीपिका कुमारी से बातचीत करने के दौरान पूछा कि आपको बचपन में आम पसंद था और यहीं से आपने तीरंदाजी की शुरुआत की। इस पर उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा शुरू से ही अच्छी रही है, मैंने बांस के धनुष से शुरुआत करते हुए आधुनिक धनुष की तरफ कदम बढ़ाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले तीरंदाज दीपिका कुमारी से बातचीत करनी शुरू की। उन्होंने कहा कि पेरिस में वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतकर आप नंबर वन हो गई हैं।
टोक्यो ओलंपिक शुरू होने वाले हैं, इसके लिए भारतीय खिलाड़ी भी जोर शोर से तैयारी करने में जुटे हुए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए आज यानी मंगलवार को 15 खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं।