आतंकी हमले में CRPF के दो जवान व एक नागरिक समेत तीन घायल, आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च आपरेशन जारी
उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान...;
उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो जवान और एक नागरिक घायल हो गया। इस हमले में घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके साथ ही इलाके को घेर लिया गया है और सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है। बता दें कि घाटी में लगातार सीमा पार से दहशत फैलाने के लिए आतंकी संगठनों की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। एक तरफ जमीन से आतंकी घुसपैठ और हमले की तैयारी में जुटे है तो दूसरी तरफ ड्रोन के जरिए भी आतंक फैलाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि भारतीय सेना के जवानों की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिए जा रहे हैं।
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के खानपोरा ब्रिज पर शुक्रवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ पार्टी पर ग्रेनेड फेंका। जिसमें दो जवान और एक नागरिक घायल हो गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों खानपोरा ब्रिज पर सीआरपीएफ पार्टी की ओर ग्रेनेड फेंककर हमला किया। इस हमले में घायलों को तुरंत अस्पताल इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया। इस बीच फरार हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा हैै।
इससे पहले घाटी के तीन अलग-अलग इलाकों में एक घंटे के अंतर में तीन ड्रोन देखे गए। ये ड्रोन गुरुवार रात करीब साढ़ें आठ बजे बारी -ब्रह्मण, चिलाद्या और गगवाल इलाकों में एक ही समय पर देखे गए। हालाकिं सुरक्षाबलों की ओर से फायरिंग के बाद ये ड्रोन गायब हो गए। पाकिस्तान की ओऱ से आए ड्रोन ऐसे समय में देखे गए हैं जब करीब एक सप्ताह पहले पुलिस ने सीमावर्ती कनचक इलाके में पांच किलोग्राम आईईडी सामग्री ले जा रहे एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था