PM Modi on Budget 2022: PM मोदी आज गांव, गरीबी, जीडीपी, मिडिल क्लास, युवा सब पर बोले, कहा- 5जी से आएंगे रोजगार के नए मौके

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज बजट 2022 पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं (workers) को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी का ये संबोधन वर्चुअली (virtually) हुआ।;

Update:2022-02-02 12:31 IST

union budget 2022 pm narendra modi

PM Modi Budget 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज बजट 2022 पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं (workers) को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी का ये संबोधन वर्चुअली (virtually) हुआ। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कि 'एक साल के बजट को महज एक घंटे में समेटना कठिन कार्य है।' पीएम ने आगे कहा, 'भारत की अर्थव्यवस्था का लगातार विस्तार हो रहा है। इन 7-8 सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर अब 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपए के करीब हो चुकी है। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, 'कल संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेहद खूबसूरती से, बहुत ही अच्छे ढंग से बजट के कुछ पहलुओं को सामने रखा। बजट भाषण में पूरा बजट संभव नहीं होता है। क्योंकि, बजट में बहुत बड़ा दस्तावेज होता है। काफी बारीकियां होती हैं। सदन में ये सब बोलना संभव भी नहीं होता।'

कोरोना ने सब बदल दिया, दुनिया वैसी नहीं होगी  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, 'इस समय 100 साल में आई सबसे बड़ी वैश्विक महामारी (कोरोना) से देश लड़ रहा है। कोरोना (Corona) का ये कालखंड दुनिया के लिए अनेक चुनौतियां लेकर आया है। आज विश्व उस चौराहे पर खड़ी है, जहां टर्निंग प्वाइंट निश्चित है। आने वाले समय में जो दुनिया जो हम देखने वाले हैं, वो वैसी नहीं होगी, जैसी कोरोना से पहले हुआ करती थी।'

आठ सालों में GDP दोगुनी हुई 

पीएम मोदी आगे कहते हैं, 'यह समय भारत के लिए नए सिरे से तैयारी का है। साथ ही, नए अवसरों और नए संकल्पों की सिद्धि का है। बहुत जरूरी है कि भारत आत्मनिर्भर बने। उस आत्मनिर्भर भारत की नींव पर एक आधुनिक भारत का निर्माण हो।' अपने संबोधन में प्रधानमंत्री कहते हैं, 'बीते सात सालों में जो निर्णय लिए गए, जो नीतियां बनीं, पहले की जिन नीतियों में सुधार हुआ, उस वजह से आज भारतीय अर्थव्यवस्था का निरंतर विस्तार हो रहा है। उन्होंने कहा, '7-8 साल पहले भारत की GDP (सकल घरेलू उत्पाद) 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए थी, आज ये बढ़कर 2 लाख 30 हजार करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है।'

बजट का फोकस गरीब, मिडिल क्लास और युवाओं पर 

पीएम मोदी आगे कहते हैं, 'जब गरीब को मूलभूत सुविधाएं मिलती हैं तो वो अपनी ऊर्जा और अपना विकास, देश के विकास में लगाता है। इस बजट का भी फोकस गरीब, मिडिल क्लास और युवाओं को बुनियादी सुविधाएं देने तथा आय के स्थाई समाधानों से जोड़ने पर है।'

केन बेतवा से बदलेगी यूपी-एमपी की तस्वीर 

प्रधानमंत्री ने कहा, कि 'आम बजट में घोषणा की गई है कि इस साल करीब 4 करोड़ ग्रामीण घरों को पाइप से पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। इस पर तकरीबन 60 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे। विशेष रूप से केन-बेतवा को लिंक करने के लिए जो हजारों करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, उससे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाली है।'

'बुंदेलखंड के खेतों में हरियाली और घर में पानी'

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'अब बुंदेलखंड के खेतों में और हरियाली आएगी। वहां के घरों में पीने का पर्याप्त पीने आएगा। खेतों में भी पानी आएगा।' पीएम ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रयासों से आज देश में करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में 'नल से जल' (Nal se Jal) पहुंचने लगा है। इसमें से करीब-करीब 5 करोड़ से ज्यादा पानी के कनेक्शन, 'जल जीवन मिशन' (Jal Jeevan Mission) के तहत पिछले दो वर्षों में दिए गए। अब करीब 9 करोड़ ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचने लगा है।'  

MSP पर कई प्रकार की बातें हुई

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'एमएसपी (MSP) को लेकर भी कई प्रकार की बातें फैलाई गई। लेकिन, हमारी सरकार ने बीते सालों में एमएसपी पर रिकॉर्ड फसल खरीदी है। सिर्फ धान की ही अगर बात करें तो इस सीजन में किसानों को एमएसपी के रूप में डेढ़ लाख करोड़ रुपए से अधिक मिलने का अनुमान है।'

'हम युवाओं के सपने को समझते हैं'

प्रधानमंत्री ने कहा, कि 'भारतीय जनता पार्टी युवा आकांक्षाओं और सपनों को समझती है। यह बजट में भी स्पष्ट तौर पर दिखता है। इस बजट में स्टार्टअप के लिए टैक्स में बेनिफिट को आगे बढ़ाया गया।' पीएम मोदी ने कहा, कि 'आज सस्ता और तेज इंटरनेट भारत की पहचान बन चुका है। बहुत जल्द सभी गांव तक ऑप्टिकल फाइबर पहुंचेगी। आने वाले समय में 5G सेवा से रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।'  

Tags:    

Similar News