Virat Kohli Daughter: सामने आया विराट की बेटी को रेप की धमकी देने वाला, पुलिस ने हैदराबाद से पकड़ा

Virat Kohli Daughter: भारतीय कप्तान विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।;

Written By :  Divyanshu Rao
Newstrack :  Network
Update:2021-11-10 18:03 IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी बेटी संग (फोटो:सोशल मीडिया)

Virat Kohli Daughter: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 के पहले दो मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बेटी (Virat Kohli Daughter Threat) को कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर रेप (Rape) की धमकी दी थी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाले आरोपी का नाम रामनागेश अलिबथिनी है।

मुंबई पुलिस ने आरोपी रामनागेश को अलिबथिनी को हैदराबाद (Hyderabad) से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय रामनागेश अलिवथिनी को मुंबई सायबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी रामनागेश सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह पहले फूड डिलीवरी ऐप के लिए सॉफ्टवेयर बनाने का काम करता था।

आपको बता दें सुपर 12 में भारत को पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड से हार मिली थी। जिसके बाद ट्विटर पर एक अनजान एकाउंट से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की बेटी को रेप की धमकी दी गई थी। जब यह ट्विट सार्वजनिक तौर पर वायरल हुआ तो उस ट्विटर अकाउंट को डिलीट कर दिया गया।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी संग (फोटो:सोशल मीडिया)

दिल्ली महिला आयोग ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी

धमकी मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने मामले का तत्काल संज्ञान लिया था। दिल्ली आयोग की चेयरपर्सन स्वाती मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की थी।

पाकिस्तान से हार के बाद ट्रोलर्स ने शमी को निशाने पर लिया

पाकिस्तान से मिली हार के बाद कुछ ट्रोर्ल्स ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनके धर्म को लेकर सोशल मीडिया पर निशाने साधा था। जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर पोस्ट शेयर किया और मीडिया के समाने आकर बचाव किया था। विराट कोहली ने शमी के समर्थन में बयान दिया था कि धर्म को लेकर किसी पर हमला करना बेहद निंदनीय है। लोग अपनी कुंठा निकालने के लिए धर्म पर हमला करते हैं। क्योंकि उन्हें समझ नहीं आता कि हम क्या कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News