Basti Crime News: बस्ती में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, पुलिसकर्मी भी हुआ घायल
देसी शराब की दुकान लूटने वाले बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गये। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी के हाथ में भी गोली लग गयी। घायल पुलिसकर्मी और बदमाशों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Basti Crime News: बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के मासों बाजार में देसी शराब की दुकान में 20 जून की रात बाइक सवार बदमाशों ने असलहा दिखाकर सेल्समैन से 200000 रुपये लूट कर फरार हो गए थे। सेल्समैन की तहरीर पर लालगंज थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। लालगंज थाना क्षेत्र के पकड़ डार चैराहे पर कुछ बदमाशों के होने की खबर लगी तो पुलिस सक्रिय हो गयी। सूचना की जगह पर पुलिस ने बदमाशों पर हमला बोल दिया। पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में दो बदमाश व एक पुलिसकर्मी घायल हो गये।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लालगंज थाना क्षेत्र के पकड़ डार चैराहे पर कुछ बदमाश खड़े हुए हैं। सूचना मिलने के बाद दल बल सहित उक्त जगह पर पहुंच कर उन्हे पकड़ने की कवायद की गयी। एंटी नारकोटिक, एंटी वैकल, लालगंज पुलिस की संयुक्त टीम के साथ बदमाशांे की हुई मुठभेड़। जिसमे दो बदमाश और 1 सिपाही घायल हो गये। प्राप्त खबरों के मुताबिक मुठभेड़ में बदमाश चंदन निषाद और दीपक चैधरी घायल हुआ है। चंदन निषाद और दीपक चैधरी के पैर में पुलिस ने गोली मारी। वहीं मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही रमेश गुप्ता के हाथ में गोली लगी जिससे वे घायल हो गये। दोनों बदमाशों व घायल पुलिकर्मी को जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल अवस्था में जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
पुलिस टीम को 25000 इनाम की घोषणा
पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि दबिश के दौरान बदमाशों और पुलिस कर्मियों में मुठभेड़ हुआ, जिसमें 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी। और एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश फरार हो गया। आईजी बस्ती ने पुलिस टीम को 25000 रुपए का इनाम देने की घोषणा किया।