Mainpuri News: विधुत विभाग की छापामार कार्यवाही में 28 मिले विधुत चोर, रिपोर्ट हुआ दर्ज
Mainpuri News: इन दिनों यूपी में बिजली चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसे देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।;
Mainpuri News: इन दिनों यूपी में बिजली चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसे देखते हुए विद्युत विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस दौराना मैनपुरी के अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल के निर्देशन में बकाया वसूलने और बिजली चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान 28 लोग बिजली चोरी करते मिले। विद्युत विभाग द्वारा सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कोसमा उपकेन्द्र जेई अनुज दुबे ने लाइनमैन सुमित, देवेश के साथ गांव नवाटेडा में अभियान चलाया जहां पर पूर्व में बकाया होने पर काटे कनेक्शन को दोबारा चैक किया। जहां सात लोगों को बिना बकाया जमा किये कनेक्शन जोड़े पाया गया। कांकन उपकेन्द्र जेई नरायन सिंह ने टीजी टू रविन्द्र सिंह, लाइनमैन परमानंद के साथ क्षेत्र के गांव नगला भगी व लहरा में चेकिंग की।
जहां पर छह लोग बिजली चोरी करते पाए गए। उपखंड किशनी अधिकारी सत्यनरायन के नेतृत्व में बिजली टीमो द्वारा विजलेंस दल के साथ गांव पृथ्वीपुर, किशनी नगर व कुसमरा में की गई छापेमारी के दौरान कनेक्शन लेकर एक बार बिल जमा ना करने वाले 56 उपभोक्ताओ के कनेक्शन काटे गये तथा एक लाख से ऊपर के 12 बकायेदारांे के मीटर उतार लिये गये व 15 लोग विद्युत चोरी करते हुए पाये गये। बिजली चोरी करते पाए गए सभी 28 लोगों के खिलाफ बिजली थाने में 135 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है।
1516 बकायेदारों के काटे कनेक्शन
अधीक्षण अभियंता के निर्देश पर बकाया बसूलने के लिए चलाए जा रहे मेगा डिश कनेक्शन अभियान के तहत तीनो डिवीजन की विधुत टीमों ने अभियान चलाकर 1516 बकायादारों के कनेक्शन काट दिए। डिवीजन प्रथम में 101, डिवीजन द्वितीय में 739, डिवीजन तृतीय में 676 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए।