NH-91 पर बदमाशों का तांडव, लूट के बाद मां-बेटी से किया गैंगरेप

Update: 2016-07-30 11:20 GMT

बुलंदशहर: दिल्ली-कानपुर नेशनल हाइवे -91 पर लूटपाट के बाद गैंगरेप का मामला सामने आया है। नोएडा से शाहजहांपुर कार से जा रहे एक परिवार को डकैतों ने कोतवाली देहात इलाके के पास एक गांव में रोका लिया। डकैतों ने हथियारों के बल पर कार सवार परिवार से लूटपाट के बाद दो महिलाओं से गैंगरेप भी किया है। घटना की जानकारी के बाद डीआईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं।

क्‍या है पूरा मामला

-घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के दोस्तपुर गांव की है।

-पीड़ित ने बताया कि नेशनल हाइवे एनएच 91 पर दोस्तपुर गांव के पास डकैतों ने सड़क पर एक लोहे की राड को फेंक दिया।

-ड्राइवर ने कार का एक्सिल टूटने के भ्रम में सड़क किनारे गाड़ी रोक दी।

-तभी झाड़ियों ने निकलकर करीब एक दर्जन डकैत हथियारों के साथ बाहर निकल आए।

-डकैत हाइवे से करीब 50 मीटर दूर खेतों में कार समेत पूरे परिवार को ले गए।

-उन्हें बंधक बनाकर नकदी और महिलाओं के कीमती जेवर ले लिए।

-कार में तीन महिलाएं और तीन पुरूष सवार थे।

-डकैतों ने कार में बैठी मां-बेटी के साथ गैंगरेप किया।

-बदमाश करीब डेढ़ घंटे तक वारदात को अंजाम देते रहे और इलाके की पुलिस सोती रही।

-सुबह तक तक बदमाशों का तांडव जारी रहा। उनके जाने के बाद डरे-सहमे परिवार ने बुलंदशहर थाना देहात में जाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

-शिकायत के बाद गैंगरेप पीड़ित महिलाओं का मेडिकल कराया गया है।

-पीड़ित परिवार शाहजहांपुर का रहने वाला है जबकि घर के कुछ लोग नोएडा में नौकरी में नौकरी करते हैं।

-वारदात के समय पूरा परिवार एक तेरहवीं में भाग लेने जा रहा था।

एसएसपी वैभव कृष्ण ने क्या कहा

-इस वारदात के बाद देहात कोतवाल रामसेन को लाइनहाजिर कर दिया गया है।

-गैंग की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी हैं।

-वारदात को अंजाम देने वाला गैंग घुमंतू आदिवासी जाति का हो सकता है।

-इस मामले में यूपी एसटीएफ की मदद ली जा रही है।

-यूपी एसटीएफ की टीम बुलंदशहर पहुंच चुकी है।

Tags:    

Similar News