ड्रग्स देकर कीनिया की युवती से नाइजेरियन ने किया रेप, लिव-इन में रहते थे दोनों

कीनिया देश की रहने वाली एक स्टूडेंट ने नाइजेरियन युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है। विक्टिम ने दिल्ली स्थित कीनिया एंबेसी में इसकी शिकायत की। जिसके बाद एंबेसी ने इस मामले में संज्ञान लिया और कासना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

Update:2016-09-16 03:30 IST

नोएडा: कीनिया देश की रहने वाली एक स्टूडेंट ने नाइजेरियन युवक पर रेप करने का आरोप लगाया है। विक्टिम ने दिल्ली स्थित कीनिया एंबेसी में इसकी शिकायत की। जिसके बाद एंबेसी ने इस मामले में संज्ञान लिया और कासना पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

ड्रग्स देकर बनाया शिकार

-विक्टिम के अनुसार, नाइजेरियरन युवक ओविना ने उसे खाने और पीने में ड्रग्स देकर उसका रेप किया।

-पुलिस ने विक्टिम को मेडिकल के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें ... पति ने फूफा से करवाया 2 बार रेप, खून से लेटर लिखकर मांग रही न्याय

लिव-इन में रहते थे दोनों

-विक्टिम और नाइजेरियरन दोनों ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे।

-दोनों ही यहां बीटेक सेकंड ईयर के स्टूडेंट है।

-दोनों ही यूनिवर्सिटी के पास एक फ्लैट में करीब एक साल से लिव-इन में रह रहे थे।

यह भी पढ़ें ... पति करता था पत्नी पर शक, काट डाली नाक, सास और नंद ने भी दिया साथ

जेल भेजा गया आरोपी

-एसएसपी धमेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जानकारी है।

-आरोपी नाइजेरियन युवक ओविना को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।

-इसके साथ ही विक्टिम को दिए गए ड्रग्स के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

-युवक ने भी एंबेसी में बात की है।

यह भी पढ़ें ... प्रेमी ने होटल में बुलाया, केरोसीन लाया और उसके बाद उठाया खौफनाक कदम

ग्रेनो के कॉलेजों में पढ़ते है नाइजेरिन

-एजुकेशब हब के नाम से मशहूर ग्रेनो में करीब 25० नाइजेरियन लड़के-लडकियां रहते हैं

-पुलिस पहले भी इनका वैरीफिकेशन करा चुकी है।

-इनके आतंक से कई बार प्रशासन से आरडब्ल्यूए पुलिस शिकायत भी कर चुकी है।

-इस मामले के बाद पुलिस इनका दोबारा से वैरीफिकेशन कराने की बात कह रही है।

फोटो: पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (लाल घेरे में)

Tags:    

Similar News