Lucknow News: बहन की शादी का लोन चुकाने के लिए भाई ने रचा लूट का प्लान, UBER कैब छीनकर भागे, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
Lucknow News: घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्त आपस में दोस्त हैं। पैसे की जरूरत के चलते इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अभियुक्तों के कब्जे से UBER कैब स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है।;
Lucknow News: लखनऊ में बीते 15 फरवरी की देर रात कैब ड्राइवर के साथ हुई लूट और मारपीट के मामले का DCP उत्तरी की टीम व थाना गाजीपुर पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए सक्षम शुक्ला, अनुराग दुबे और इजहार हुसैन नाम के 3 शातिर अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्त आपस में दोस्त हैं। पैसे की जरूरत के चलते इन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से UBER कैब स्विफ्ट डिजायर कर, दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पहले राइड बुक की, फिर मारपीट करके लूट ले गए कार
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 15 फरवरी की देर रात तीनों अभियुक्तों ने मिलकर Uber राइड बुक की थी। पीड़ित कैब ड्राइवर ने बताया कि पालिटेक्निक चौराहे पर एक राइड मिली, जिसमें तीन लड़के बैठे। बुकिंग रामस्वरुप इन्स्टीट्यूट की थी। आगे ले जाकर देवा रोड की तरफ इन्स्टीट्यूट से पहले ही गाड़ी अपने कब्जे में लेकर उन्हें मारा पीटा और गाड़ी खुद चलाने लगे और लगभग 2 घन्टे घुमाने के बाद मारते पीटते हुए उनका पर्स मोबाइल पैसे इत्यादि छीन लिए और IIM रोड पर गाडी लेकर चले गए।
जानकारी मिलते ही कार के पास पहुंची पुलिस, भागने लगे अभियुक्त
पुलिस के अनुसार, कैब ड्राइवर की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर टीमों का गठन किया गया। सोमवार को क्राइम टीम उत्तरी व थाना गाजीपुर की संयुक्त पुलिस टीम घटना के खुलासे में लगी हुई थी। उसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि जिस कार की लूट की घटना हुई है, उसी कार पर सवार 3 लड़के उजाला अपार्टमेन्ट के पास कार में बैठे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम जब उजाला अपार्टमेन्ट के पास पहुंची तो देखा कि बंधा रोड पर एक कार है। पुलिस टीम को कार की तरफ आते देख कार में बैठे व्यक्तियों ने पुलिस की गाड़ी देखकर अपनी गाड़ी स्टार्ट करके भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने फुर्ती दिखाते हुए अपने वाहन से ओवरटेक करके कार सहित तीनों अभियुक्तों को दबोच लिया।
बहन की शादी का लोन चुकाने के लिए लूट की रची थी प्लानिंग
गिरफ्तारी के बाद पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि साल 2023 में सक्षम नाम के अभियुक्त ने अपनी बहन की शादी के लिए लोन लिया था। हर माह उसकी EMI जाती थी। लेकिन पास में पैसे न होने की वजह से लोन छुट्टा करने में उन्हें दिक्कत हो रही थी। इसी के चलते सक्षम ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की प्लानिंग की और 15 फरवरी की देर रात लूट की वारदात को अंजाम दिया।