नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा का पॉश इलाका सेक्टर-39 ई ब्लाक मंगलवार रात गोलियों की आवाज से गूंज उठा। यहां एक प्रापर्टी डीलर ने बिजनेस पार्टनर के घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे बिजनेस पार्टनर की मौके पर मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल मां की कैलाश हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
आरोपी ने घर में मौजूद नौकर पर भी हामला कर दिया, जिससे उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। यही नहीं आरोपी ने खुद को भी जान से मारने की कोशिश की थी। आरोपी को घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
प्रापर्टी को लेकर हुआ था विवाद
-मयूर विहार फेज-वन आशियाना अपार्टमेंट निवासी राजेश जौली और सेक्टर-39 ई ब्लाक निवासी अंकुश खुराना मिलकर प्रापर्टी का कारोबार करते है।
-मंगलवार रात करीब ग्यारह बजे राजेश अंकुश खुराना के घर पहुंचा, उसने डोर बेल बजाई।
-अंकुश के नौकर राजू के दरवाजा खोलते ही उसने राजू पर हमला बोल दिया।
-कमरे में अंकुश मां अंजू खुराना के साथ खाना खा रहा था।
-इस दौरान राजेश ने दोनों पर गोलियां बरसा दी।
-अंकुश की मौके पर ही मौत हो गई।
-गोलियों की आवाज सुनकर अंकुश के पिता अजय खुराना बाहर निकलकर आए।
-राजेश ने उन पर भी गोलिया चला दी, लेकिन वह बच गए।
-अजय खुराना और अंकुश के भाई अमित ने राजेश को पकड़ लिया।
-इस बीच राजेश ने खुद को भी घायल कर लिया।
-मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को कैलाश हास्पिटल लेकर पहुंची।
-जहां अंकुश की मां अंजू की मौत हो गई, वहीं आरोपी राजेश और अंकुश के घर के नौकर राजू की हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या कहा पुलिस
एसएसपी धमेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला प्रपार्टी विवाद का लग रहा है। दोनें शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी राजेश के परिजनों से पूछताछ की जा रही है।