Sonbhadra: चोरी के माल से जी रहे थे हाईफाई लाइफ स्टाइल, पुलिस ने किए 4 युवक गिरफ्तार

Sonbhadra: पुलिस ने चोरी के माल से हाईफाई लाइफ स्टाइल जी रहे 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

Update:2022-08-19 20:13 IST

पकड़ा गया आरोपी। 

Sonbhadra: जिले खासकर अनपरा क्षेत्र (Anpara area) में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए भाजपा के अनपरा मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा (Anpara Mandal President Abhishek Vishwakarma) ने जहां एसपी को बृहस्पतिवार को पत्रक सौंप हस्तक्षेप की मांग की। वहीं, उनके निर्देश पर सीओ प्रदीप सिंह चंदेल (CO Pradeep Singh Chandel) की अगुवाई में सक्रिय हुई पुलिस ने हिदायत मिलने के कुछ घंटे बाद ही चोरी के माल से हाईफाई लाइफ स्टाइल जी रहे 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

अनपरा में शेष चोरियों के खुलासे को लेकर प्रयास जारी

पूछताछ में सामने आया कि वह चोरी करने के लिए भी कार से पहुंचते थे और उसी से माल लेकर गायब हो जाते थे। हाईफाई लाइफस्टाइल और उन्हें कार से चलता देख कोई शक भीर नहीं कर पाता था। शुक्रवार को जब इसका खुलासा हुआ तो हर कोई हैरत में पड़ गया। पकड़े गए चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में मिले क्लू के आधार पर अनपरा में शेष चोरियों के खुलासे को लेकर भी प्रयास जारी है।

पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार: CO

सीओ प्रदीप सिंह चंदेल (CO Pradeep Singh Chandel) ने बताया कि अनपरा पुलिस (Anpara Police) की तरफ से शुक्रवार को एचएससीएल कॉलोनी मोड़ डिबुलगंज से 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया। उनके मुताबिक पकड़े गए सूरज बिन्द उर्फ सुनील पुत्र गनेश बिन्द निवासी डब्लूआईई कॉलोनी, थाना अनपरा, सोनभद्र, कृपाशंकर पुत्र छोटेलाल निवासी टाइप वन कॉलोनी, स्वीपर बस्ती, थाना अनपरा, राजा पुत्र जगदीश निवासी दुराशनी मंदिर औड़ी मोड़, थाना अनपरा, घमड़ी धरिकार पुत्र श्यामनारायण धरिकार निवासी वार्ड नंबर 12 डिबुलगंज, थाना अनपरा के कब्जे से चोरी की बाइक सहित भारी मात्रा में सामग्री और चार पहिया वाहन वैगनॉर, जिससे वह चोरी करने और उसी से चोरी का माल खपाने के लिए ले जाने के लिए इस्तेमाल करते थे, बरामद कर लिया। बताया गया कि बड़े पैमाने पर लैपटाप, इलेक्ट्रानिक सामग्री, आभूषण, बाइक आदि चोरी की सामान बरामद किया गया।

पूर्व में मादक पदार्थों की तस्करी में हो चुकी है गिरफ्तारी

दिलचस्प मसला यह है कि चारों आरोपी इससे पहले मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस और क्षेत्र के लोग यह समझ ही नहीं पा रहे थे, पूर्व में गिरफ्तारी के बाद हाईफाई लाइफस्टाइल जीने के शौकीन युवक, मादक पदार्थों की तस्करी छोड़ घरों में घुसकर चोरी शुरू कर दिए है। गिरफ्तारी करने वाली टीम की अगुवाई प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय (In-charge Inspector Shrikant Rai) ने की।

लगातार चोरियों ने उड़ा दी थी लोगों की नींद

अनपरा क्षेत्र (Anpara area) में लगातार हो रही चोरियों में लोगों ने नींद उड़ा दी थी। इसको लेकर भाजपा नेता अभिषेक विश्वकर्मा (BJP leader Abhishek Vishwakarma) ने एसपी को पत्रक सौंप 28 घरों में चोरियां होने और उनमें से एक का भी खुलासा न होने की शिकायत की थी। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने चोरी से जुड़े एक गिरोह का पर्दाफाश कर लोगों को बड़ी राहत दी। हालांकि तरफ पावर कैपिटल का दर्जा रखने वाले अनपरा में लगातार हो चोरियों से लोग अभी भी दहशत में हैं। वहीं, मामले में एसपी और सीओ की तरफ से चोरी पर प्रभावी अंकुश बनाए रखने और अन्य जो भी चोरी की घटनाएं हैं, उसके जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए हैं। 

Tags:    

Similar News