चोरी की साइकिलें बिकनी हो गईं कम, तो रोज चुराने लगे एक बाइक

Update: 2016-07-06 20:41 GMT

नोएडाः चोरों का एक गिरोह पहले साइकिलों पर हाथ साफ करता था। फिर उन्हें बेच देता। चोरी की साइकिलों की डिमांड कम हुई, तो बाइक चुराने के धंधे में गिरोह के सदस्य उतरे। रोज नई बाइक उठानी शुरू कर दी, लेकिन पुलिस से ज्यादा दिन बच नहीं सके। गिरोह के दो सदस्यों के पास से पुलिस ने 10 साइकिलें और 15 बाइक बरामद की हैं। इनके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।

इस तरह पकड़े गए बदमाश

-कोतवाली फेस टू पुलिस सेक्टर 136 के पास वाहन चेकिंग कर रही थी।

-दोनों चोर वहां आए और पुलिस को देखकर बाइक घुमाकर भागने लगे।

-दोनों को पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार किया।

-पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि बाइक चोरी की है।

-पुलिस के अनुसार दोनों में से एक बुलंदशहर के जहांगीराबाद का राशिद और दूसरा सूरजपुर का बिट्टू है।

साइकिल की मांग कम होने पर बाइक चोरी शुरू की

-राशिद और बिट्टू ने पुलिस को 10 साइकिल और 15 बाइक बरामद कराईं।

-दोनों ने बताया कि साइकिल की मांग कम हो गई थी, जिसके बाद बाइक चुराना शुरू किया।

-भीड़ वाले इलाके से चोरी करते थे, चोरी से पहले रेकी करके देखते थे कि कहां से चोरी करना आसान है।

-दोनों आरोपी बाइक के शौकीन हैं, चोरी की बाइक को वे दो से ढाई हजार में देहात के इलाकों में बेच देते थे।

Tags:    

Similar News