पति पर दुष्कर्म का आरोप धरने पर बैठी महिला

Update:2018-10-21 16:43 IST

हरदोई: जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने अपने पति पर पांच साथियों के साथ मिलकर घर मे घुसकर रेप करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं वह रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की मांग को लेकर धरने पर भी बैठ गयी है। हालांकि पुलिस ने धरना खत्म करा दिया और मामले में कार्यवाई की बात कही है।

ये है मामला

कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठी यह महिला मल्लावां कोतवाली इलाके के एक गांव की है। महिला का आरोप है कि उसका पति उसको नहीं रखना चाहता। जिसके लिए आये दिन उसे प्रताड़ित किया जाता रहा और उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि इस मामले में उसके पति के खिलाफ जानलेवा हमले समेत दहेज उत्पीड़न आदि की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

महिला का आरोप है कि इस समय वह मायके में रह रही है। एक दिन उसका पति पांच अन्य दोस्तों के साथ उसके घर में घुस आया और उसके साथ जबरिया दुराचार किया। आरोप है कि वह थाने गयी लेकिन रिपोर्ट नही दर्ज की जा रही है। जिसके चलते वह भयभीत है कि उसके साथ कुछ गलत न हो जाये। हालांकि पुलिस ने महिला को समझा बुझाकर धरने से हटा दिया है। एएसपी ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि मामले में जांच के बाद कार्यवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News