हरदोई : यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे जिले हरदोई में एक वहशी ने साली से शादी की चाहत में अपनी चार साल की बेटी की निर्मम हत्या कर दी और शव को घर के पीछे दफन कर दिया। जब बदबू फैली तो उसे नदी में फेंक दिया। पूरे मामले का खुलासा उसके भाई की पत्नी ने कर दिया तो पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला
यह सनसनीखेज मामला हरदोई के पिहानी कोतवाली इलाके के बन्दरहा का है। यहां के रहने वाले सूर्यप्रकाश उर्फ सोनू पुत्र प्रेमचंद गुप्ता ने 6 सितंबर को अपनी पुत्री करिश्मा के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जो 13 सितंबर को धारा 363 के तहत तरमीम किया गया। इस मामले की जांच चल रही थी तो पुलिस के शक की सुई गायब बालिका के पिता की तरफ घूमी। इसी बीच सूर्यप्रकाश के भाई की पत्नी को उसकी सास ने बताया कि बालिका को उसके ही पिता ने गायब किया। पुलिस को जैसे ही मामले की जानकारी लगी तो उसने बालिका के पिता को पूछताछ के बुलाया जिसके बाद वह टूट गया और सारी कहानी पुलिस को बता दी।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी त्रिगुण विशेन ने बताया कि सूर्यप्रकाश की पत्नी का करीब सवा साल पहले एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उसकी मौत हो गयी थी। उसके बीमा क्लेम का पैसा उसे मिलने वाला है और अब वह दूसरी शादी अपनी साली से करना चाहता है लेकिन उसकी पुत्री शादी में रोड़ा थी।