कृषि उत्पादन आयुक्त प्रभात कुमार ने कहा- बीएसए करें परफार्म या छोड़ें नौकरी

Update:2018-07-23 14:38 IST

लखनऊ : यूपी के कृषि उत्पादन आयुक्त और अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डा प्रभात कुमार ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) से कहा है कि वह परफार्म करें या फिर नौकरी छोड़ें। शिक्षकों पर भी यही लागू होता है। रिटायर शिक्षक और कम्रचारियों के सभी देयों का भुगतान समय पर सुनिश्चित किया जाए।

​डा प्रभात कुमार ने टिवटर पर कहा है कि वह खुद इसकी मानीटरिंग करेंगे। यदि ऐसा नहीं होता है तो बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यवाही का सामना करने के लिए तैयार रहें। यदि शिक्षकों के भुगतान में कोई बिलम्ब होता है तो शिक्षक यह उनकी जानकारी में लाएं।

बेसिक शिक्षा विभाग और कृषि उत्पादन आयुक्त कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू

बता दें कि बेसिक शिक्षा महकमे और कृषि उत्पादन आयुक्त के कार्यालयों में सिटीजन चार्टर लागू हो चुका है। सेवानिवृत्ति के दिन ही शिक्षकों और कर्मचारियों के बकाया देयों का भुगतान करना होगा। डा प्रभात कुमार ने साफ कहा है तय समय में देयों का भुगतान न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। प्रोन्नति के लाभ के अलावा अवकाश की मंजूरी में भी लेट—लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Similar News