आर्मी स्कूल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, निकली हैं बंपर वैकेंसी
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। टीचर्स की नियुक्ति आर्मीपब्लिक स्कूल में होगी।
नई दिल्ली: अगर आप टीचर के पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। दरअसल आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) को PGT/TGT/PRT के 8000 पदों पर टीचर चाहिए। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने इस बार बंपर वेकेंसी निकाली हैं। ऐसे में आप अगर टीचर बनना चाहते हैं तो आप 21 सितंबर 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: नीरव मोदी के भाई के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस
जानें पदों की संख्या
- आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने कुल 8000 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं।
क्या होनी चाहिए योग्यता?
- PGT: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री ली हो साथ ही बीएड परीक्षा 50 प्रतिशत अंक के साथ पास की हो।
- TGT: ग्रेजुएशन की हो, साथ ही बीएड परीक्षा 50 प्रतिशत अंक के साथ पास की हो।
- PRT: ग्रेजुएशन की डिग्री, बीएड या फिर 2 साल का डिप्लोमा/ 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स।
इससे ऊपर न हो आयु सीमा
- TGT/PRT के पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 40 साल से अधिक ना हो। वहीं PGT पदों के लिए 29 से 36 साल तय की गई है। वहीं आरक्षित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है, जिसके लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
ये है चयन प्रक्रिया
- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 26 साल और अधिकतम आयु 26 साल की होनी चाहिए।
क्या है आवेदन फीस?
- उम्मीदवार को इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के जरिए 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। बता दें, उम्मीदवारों की नियुक्ति ऑल ओवर इंडिया में किसी भी आर्मी स्कूल में की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: 23 मौतों का गणेश उत्सव! ये मंजर देखकर कांप उठेगी आपकी रूह
ये है आखिरी तारीख
- इन पदों आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2019 है।
इस तरह करें आवेदन
- आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। टीचर्स की नियुक्ति आर्मीपब्लिक स्कूल में होगी।