बड़ा फैसला- UPPSC : आयोग ने परीक्षा के पैटर्न में किए बदलाव

पीसीएस की तैयारी करने वालो के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के मेंस परीक्षा में 33 सब्जेक्ट्स की जगह 28 सब्जेक्ट्स कर दिए है। एक हिसाब से आयोग ने यह बड़ा बदलाव किया है। क्योंकि अब सिर्फ 28 सब्जेक्ट्स ही मेन परीक्षा में होंगे।;

Update:2023-08-23 21:48 IST
बड़ी खबर- UPPSC : आयोग ने परीक्षा के पैटर्न में किए बदलाव

लखनऊ : पीसीएस की तैयारी करने वालो के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के मेंस परीक्षा में 33 सब्जेक्ट्स की जगह 28 सब्जेक्ट्स कर दिए है। एक हिसाब से आयोग ने यह बड़ा बदलाव किया है। क्योंकि अब सिर्फ 28 सब्जेक्ट्स ही मेन परीक्षा में होंगे। पीसीएस 2019 प्रीलिमिनरी एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन बुधवार से शुरू हो गए हैं। फीस जमा करने की अंतिम तारीख 11 नवंबर और फार्म ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तारीख 13 नवंबर है।

ऑब्जेक्टिब सब्जेक्ट्स की लिस्ट से सोशल वर्क, अरबी, फारसी, डिफेंस और कृषि अभियांत्रिकी सहित 5 विषयों को हटा दिया गया है। इसके साथ ही मेंस परीक्षा में पहले की अपेक्षा अब कम अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए भी कम अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा।

यह भी देखें... पाकिस्तान डरा: सेना का ये हथियार, जो दूर से ही उड़ा देगा दुश्मन का भेजा

परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र द्वारा वर्ष 2019- 2020 का परीक्षा कैलेंडर जारी किया गया था। इस कैलेंडर के अनुसार, साल 2018 की राज्य पीसीएस मेन्स परीक्षा 18 अक्टूबर 2019 को आयोजित की जाएगी। राज्य पीसीएस 2019 की परीक्षा की तारीखें प्रीलिमिनरी परीक्षा के लिए 15 दिसंबर, 2019 और मेंस परीक्षा के लिए 20 अप्रैल, 2020 निश्चित की गई हैं।

ये है परीक्षा का कैलेंडर

16 फरवरी 2020 : सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018

23 फरवरी 2020 से : एसीएफ/आरएफओ मेंस 2018

20 अप्रैल 2020 से : पीसीएस 2019 मेंस

16 मई 2020 से : सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018

21 जून 2020 : पीसीएस एवं एसीएफ/आरएफओ 2020 प्रारंभिक परीक्षा

यह भी देखें... CM की बिटिया ने किया ये काम, पिता केजरीवाल को फिर से बनाना चाहती हैं मुख्यमंत्री

16 अगस्त 2020 : एसीएफ/आरएफओ मेंस 2019

15 अक्टूबर 2020 : पीसीएस मेंस 2020

3 दिसंबर 2020 : एसीएफ/आरएफओ मेंस 2020

पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षाएं 17 से 21 जून तक होनी थीं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कैलेंडर 20 मई को जारी किया था, लेकिन मई के अंत में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की गिरफ्तारी के बाद आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए पीसीएस-2018 की मेंस की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।

इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर https://uppsc.up.nic.in/ पर जा सकते हैं।

पीसीएस 2017 परीक्षा के अंतिम परिणाम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी कर दिए हैं। आयोग ने 27 प्रकार के 676 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया था। इसी के साथ अमित शुक्ला इस परीक्षा के टॉपर बने, अनुपम मिश्रा को दूसरा और मीनाक्षी पांडे को तीसरा स्थान मिला है।

यह भी देखें... खतरनाक भूकंप ने यहां मचाई भीषण तबाही, घर छोड़कर भागे लोग, कई जमीन में दबे

Tags:    

Similar News