यहां निकली है बंपर सरकारी नौकरी, जल्द करें अप्लाई

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 21 सितंबर को आधिकारिक तौर पर 914 कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं।;

Update:2023-05-17 04:42 IST

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 21 सितंबर को आधिकारिक तौर पर 914 कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं।

ऑनलाइन आवेदन 23 सितंबर 2019 से शुरू होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in आवेदन के माध्यम से CISF कॉन्स्टेबल रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें…योगी सरकार के ढाई साल: सीएम ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, गिनाईं उपलब्धियां

CISF Constable (Tradesman) recruitment प्रक्रिया कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के पद के लिए होगी।

कुल पद

914

पदों के नाम

कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन)

कुक - 350

मोची - 13

यह भी पढ़ें…भोपाल में दिग्विजय के खिलाफ लगे पोस्टर, मंदिरों में प्रवेश न करने देने की अपील

नाई - 109

वॉशर-मैन - 133

बढ़ई - १४

स्वीपर - 270

पेंटर - ६

मेसन - 5

प्लम्बर - 4

माली - 4

यह भी पढ़ें…अभी-अभी: भारी बारिश और बाढ़ से डूबा यूपी, हर तरफ पानी ही पानी

इलेक्ट्रीशियन - 3

बैक-लॉग वैकेंसी

मोची - 101

नाई - 202

शैक्षणिक योग्यता

स्किल्ड ट्रेड

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या स्किल ट्रेड्स के लिए समकक्ष (यानी नाई, बूट मेकर, कुक, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन, मेसन, माली, पेंटर, प्लंबर और वॉशर मैन) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रशिक्षित कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी।

अन-स्किल्ड ट्रेड

किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या अनस्किल ट्रेड के लिए समकक्ष (यानी स्वीपर) खिलाड़ी जिन्होंने प्रतियोगिता के स्तर पर पदक या पदक जीते हैं।

आयु सीमा

यह भी पढ़ें…खुद बढ़ाओ सैलरी! तुरंत पकड़ें ये नौकरी, महिला ने बढ़ाए 27 लाख सालाना

18 से 23 साल

चयन प्रक्रिया

चयन फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंटेशन, ट्रेड टेस्ट, रिटन टेस्ट और मेडिकल एग्जाम के आधार पर।

ऐसे करें अप्लाई

इच्छुक उम्मीदवार 23 सिंतबर से 22 अक्टूबर तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन भेजकर अप्लाई कर सकते हैं।

आवेदन शुरू

23 सितंबर, 2019

आवेदन की अंतिम तिथि

22 अक्टूबर, 2019

Tags:    

Similar News