मई कें अंत में जारी होंगे CBSE के 10वीं और 12वीं परिणाम
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) इस महीने के चौथे और पांचवे हफ्ते में 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी करने की उम्मीद है। ऐसी संभावना है कि 12वीं कक्षा का परिणाम 24 से 26 मई के बीच और 10वीं क्लास के नतिजे 29 से 31 मई के बीच होंगे।
नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) इस महीने के चौथे और पांचवे हफ्ते में 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट जारी करने की उम्मीद है। ऐसी संभावना है कि 12वीं कक्षा का परिणाम 24 से 26 मई के बीच और 10वीं क्लास के नतिजे 29 से 31 मई के बीच होंगे।
ये भी पढ़ें... CBSE NEET 2017: परीक्षा खत्म, अब ‘आंसर-की’ का इंतजार, 8 जून को आएंगे परिणाम
बता दें, पिछले साल 12वीं का रिजल्ट 21 मई को आया था। सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार, इस साल परीक्षा का रिजल्ट देर से आने की उम्मीद है। गौरतलब है कि मार्च में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के कारण ये परीक्षाएं 9 दिनों की देरी से हुई थी। अधिकारियों ने बताया मौजुदा समय में हिंदी पेपर की जांच चल रही है।
ये भी पढ़ें... CBSE: 11वीं और 12वीं में अब पढ़ाए जाएंगे आयुर्वेद, आर्किटेक्ट और फिलॉसफी