Ctet exam 2024: ctet दिसंबर परीक्षा खत्म होने बाद जल्द जारी होगी आंसर की, आपत्ति दर्ज करने के लिये मिलेगा दो तीन का समय
Ctet exam december: ctet दिसंबर परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी जल्द ही जारी हो सकती है;
Ctet exam 2024:Ctet exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आज ctet क़ी परीक्षा हो चुकी है अब जल्द ही इस सेशन क़ी आंसर की 2024 जारी हो जाएगी. अभ्यर्थी ये उत्तर कुंजी अधिकृत वेबसाइट (ctet.nic.in) से डाउनलोड कर सकेंगे.
Ctet परीक्षा कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
अधिकृत सूचना के अनुसार सीटेट 2024 की दिसंबर परीक्षा के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है। सीटेट परीक्षा में 150 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए हैं। Lसीटेट द्वितीय पेपर्स में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और यह 150 अंकों का होता है।