CTET EXAM 2024: आज 14 दिसंबर को आयोजित हो रही CTET परीक्षा, परीक्षा केंद्र में लागू है सख्त निर्देश

CTET EXAM 2024: आज 14 december को ctet परीक्षा हो रही है ये एग्जाम सुबह 9.30 से शुरू हो चुकी है अगली परीक्षा दोपहर से शुरू होगी.;

Update:2024-12-14 10:00 IST

CTET EXAM 2024:केंद्रीय शिक्षक पात्रता CTET परीक्षा आज 14 दिसंबर, 2024 को आयोजित हो रही है. आज ये परीक्षा देश के 136 शहरों में सम्पन्न हो रही. परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 9.30 से प्रारम्भ हो चुकी है .द्वितीय पाली दोपहर 2.30 से शुरू होगी.परीक्षा केंद्र पर काफ़ी सख़्ती बरती जा रही है और प्रवेश के साथ सभी वैद्य डॉक्यूमेंट की जांच भी हो रही है.

जो कैंडिडेट्स दोपहर की पाली का एग्जाम देने जा रहे हैं वे परीक्षा देने जाने से पहले निर्देश देख लें. करण्ड पर प्रवेश पत्र के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज आवश्यक रूप से लेकर जाना होगा। बिना इनके परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

इतने बजे करना था रिपोर्ट 

जो अभ्यर्थी सुबह की पाली का पेपर दे रहे है वे 7: 30 बजे तक रिपोर्टिंग के लिए परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे क्योंकि बोर्ड की तरफ से दो घंटे पूर्व का समय रिपोर्टिंग के लिए तय किया है. द्वितीय पेपर के लिए अभ्यर्थियों को 12 बजे सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। जो भी अभ्यर्थीबी निर्धारित समय पर नहीं पहुंचेंगे उनको सेंटर पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इन वस्तु को ले जाने पर लगी रोक, की गयी चेकिंग 

परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पूर्व कैंडिडेट्स की चेकिंग हो रही हैं बोर्ड द्वारा निर्देश है की किसी भी तरह के गैजेट, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, जैसे- मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मॉर्ट वॉच, ईयरफोन, माइक्रोफोन, कैमरा, हेडफोन, पेन ड्राइव्स, पेजर, ब्लूटूथ डिवाइस, आदि लेकर न जाएं। साथ ही परीक्षा में पेपर, बुक, ज्वैलरी ले जाना allow नहीं है. यदि ऐसी कोई भी चीज पकड़ में आती है तो फिर परीक्षा सेंटर से बाहर हो सकते हैं ।

इन निर्देश का किया जा रहा पालन 

परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों की पासपोर्ट साइज की लेटेस्ट फोटो साथ रखनी है .

परीक्षा केंद्र के बाहर निर्देश है की परीक्षार्थी परीक्षा खत्म होने से पहले वे परीक्षा कक्ष से बाहर नहीं निकल सकते हैं।

इस दिन हुई थी CTET आवेदन प्रक्रिया

सीटीईटी दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए 17 अगस्त, 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित डेडलाइन के भीतर एप्लीकेशन फॉर्म भरने थे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित सेक्शन में बदलाव करने के निर्देश दिए गए थे। वहीं, अब परीक्षा का आयोजन कल किया जा रहा है। 

Tags:    

Similar News