शिक्षाविद् डॉ जगदीश गांधी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, ये है वजह

Update:2018-08-31 19:38 IST

लखनऊ: देश में शिक्षा का उजाला फैलाने वाले और विश्‍व भर में शांति बनाए रखने के लिए प्रयत्‍नशील राजधानी के शिक्षाविद् डॉ जगदीश गांधी को अंतर्राष्ट्रीय ग्‍लोबल अचीवर्स एलायंस अवार्ड से थाईलैंड में सम्‍मानित किया जाएगा। डॉ जगदीश गांधी सिटी मांटेसरी स्‍कूल के संस्‍थापक प्रबंधक हैं। यह आयोजन बैंकॉक में आगामी 6 अक्‍टूबर को होना प्रस्‍तावित है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश की अन्‍य शख्सियतों को भी सम्‍मानित किया जाएगा।

थाईलैंड की राजकुमारी करेंगी स्‍वागत

शिक्षाविद् डॉ जगदीश गांधी को यह लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड ग्‍लोबल अचीवर एलायंस संस्‍था द्वारा दिया जाएगा। यह जानकारी अर्न्तराष्ट्रीय विकल्प चिकित्सक एक्यूप्रेशर और मैगनेट थैरेपी के माहिर डॉ कमलजीत सिंह ने दी है। यह अवार्ड सेरेमनी बैंकॉक के होटल होली-डे इन में आयोजित होगी। इसमें भारत के कई केन्द्रीय मंत्री और बॉलीवुड की शख्सियतें भी भाग लेंगी। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर थाईलैंड की राजकुमारी मोम लुआंग राजदर्शी जयंकुरा पधारेंगी। वह अपने मेहमानों का थाईलैंड आने के लिए स्‍वागत व अभिनंदन करेंगी। इसके अलावा थाईलैंड की शाही फौज के सुप्रीम कमाण्डर भी विशेष मेहमान होंगे।

अनाथ बच्‍चों को मेनस्‍ट्रीम में लाती है संस्‍था

डॉ कमलजीत सिंह द्वारा ग्लोबल एचीवर अलायंस नाम की संस्था चलाई जा रही है। जोकि पिछले लम्बे समय से कैंसर से पीड़ित बच्चों की सहायता करती आ रही है। इसके अलावा अनाथ बच्चों को पढाई करवा कर उनको अपने पैरों पर खड़ा होने के लिये भी मदद करती है। यही संस्‍था अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर की अवार्ड सेरेमनी का अयोजन कर रही है। जिसमें शिक्षाविद् डॉ जगदीश गांधी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा जाना है।

इस मौके पर संस्था के प्रधान अनुराग बत्रा, उप-प्रधान कुनाल पुरी, संरक्षक अनिल वधवा, प्रिंसेस इजाबेले (फ्रांस), डा ए के काला, नील्स ग्लोब (डेनमार्क), पोलपोन तिप (सी.ई.ओ.), राकेश शर्मा (डायरेक्टर होली डे-इन, एशिया), महासचिव कमलजीत सिंह मक्कड़, कार्यकारी निदेशक राज कुमार मैनरो, तेजिन्दर आर्टिस्ट, गौरव केशप, डा.कमलजीत कौर, नरिन्दर राम, डा ए प्रभु (मीडिया कन्वीनर), हर सिमरन जीत सिंह और नमन नारायण आदि सहयोगी भी उपस्थित रहेंगे।

Similar News