ICSE-ISC Result 2019: कुछ ही देर में जारी होंगे नतीजे, ऐसे करें चेक

बता दें कि इस बार आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 2019 22 फरवरी से शुरू हुई थी और आईएससी 12वीं परीक्षा 2019 4 फरवरी से शुरू हुई थी। पिछले वर्ष आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था।

Update:2019-05-07 11:39 IST

नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) आज दोपहर 3 बजे ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किए जाएंगे।

बता दें कि इस बार आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 2019 22 फरवरी से शुरू हुई थी और आईएससी 12वीं परीक्षा 2019 4 फरवरी से शुरू हुई थी। पिछले वर्ष आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले www.cisce.org या www.results.cisce.org जाएं। यहां 12वीं वाले ISC Result के ऑप्शन पर क्लिक करें और 10वीं वाले ISCE Result के ऑप्शन पर क्लिक करें। रिजल्ट पेज खुलने पर अपना यूनिक आईडी, इन्डेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चर कोड डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

ये भी पढ़ें— Met Gala 2019 मे प्रियंका चोपड़ा का ऐेसा लुक जो सोशल मीडिया पर बन रहा मजाक

13 मई तक पुर्नमूल्यांकन के लिये करें आवेदन

काउंसिल के मुख्य कार्यकारी और सचिव गैरी अराथून ने बताया कि परीक्षा परिणाम जारी होने के 48 घंटे बाद छात्र इसे डिजी लॉकर से भी प्राप्त कर सकते हैं। काउंसिल का कहना है कि परीक्षा परिणाम जारी होने के सात दिन के अंदर ही छात्र काउंसिल के पोर्टल से पुर्नमूल्यांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। छात्र इसे स्कूल के माध्यम से भी आवेदन कर सकता है। काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि इसे 13 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

ये भी पढ़ें— झकझोर देने वाला सच: यहां लगती है जिस्म की मंडी, ‘बैल’ से भी सस्ती हैं ‘बच्चियां’

गौरतलब है कि पिछले वर्ष काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज़ामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (10वीं) के पासिंग मार्क्स को 35% से घटाकर 33% और आईएससी (12वीं) के पासिंग मार्क्स को 40% से घटाकर 35% कर दिए थे। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) हर वर्ष आईसीएसई (10वीं कक्षा- इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) और आईएससी (12वीं - इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट) परीक्षा का आयोजन करता है।

Tags:    

Similar News