डीयू दाखिला में 2.29 लाख से अधिक छात्रों ने पाठ्यक्रमों के लिए कराया पंजीकरण

दिल्ली विश्वविद्यालय के दाखिला पोर्टल पर स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए बुधवार तक 2.29 लाख से अधिक छात्र पंजीकरण करा चुके हैं।;

Update:2019-06-06 09:37 IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के दाखिला पोर्टल पर स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए बुधवार तक 2.29 लाख से अधिक छात्र पंजीकरण करा चुके हैं।

विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी। पंजीकरण की प्रक्रिया 30 मई को शुरू हुई थी और 14 जून तक चलेगी।

ये भी देंखे:ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी पर अमृतसर में बढ़ाई गई सुरक्षा, 3 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात

बुधवार तक पोर्टल पर 2,29,837 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया जबकि 1,28,787 ने भुगतान कर दिया।

विश्वविद्यालय ने तीन जून से परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए भी पंजीकरण शुरू कर दिया है।

(भाषा)

Tags:    

Similar News