इविवि में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अप्रैल से

अगर कोई आवेदन किसी परीक्षा के लिए किसी भी चरण में अर्ह नहीं पाया जाता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। प्रत्येक विषय की प्रवेश परीक्षा की प्रकृति एवं पाठ्यक्रम की विस्तृत सूचना वेबसाइट ‘www.aupravesh2019.com’ पर जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।

Update: 2019-04-07 09:32 GMT

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तीन मई निर्धारित की गई है। प्रवेश परीक्षा मई और जून में आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें—जूनियर हाकी विश्व कप विजेता कप्तान हरजीत की सीनियर पुरूष राष्ट्रीय शिविर में वापसी

पिछले साल इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अप्रैल से शुरू हुए थे। इस बार आवेदन की प्रक्रिया एक दिन विलंब से शुरू होगी। ऐसा एजेंसी के चयन में देरी से हुआ। निर्धारित संख्या से कम एजेंसियों के टेंडर आने के कारण इविवि प्रशासन को नियमों के तहत कई बार टेंडर की तिथि बढ़ानी पड़ी। अब परीक्षा कराने वाली एजेंसी का चयन हो गया है। स्नातक, स्नातकोत्तर, शोध एवं अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें— शीर्ष दस कंपनियों में से तीन का बाजार पूंजीकरण 40,597 करोड़ रुपये बढ़ा

प्रवेश परीक्षा मई के तीसरे सप्ताह से लेकर जून के दूसरे सप्ताह तक आयोजित की जाएगी, जिसकी विस्तृत सूचना इविवि प्रशासन जल्द जारी करेगा। अधिकांश प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विधाओं में होंगी। कुछ परीक्षाएं केवल ऑनलाइन (व्यवसायिक पाठ्यक्रम) एवं संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) केवल ऑफलाइन मोड में होगी।

प्रयागराज, कानपुर, बरेली, लखनऊ गोरखपुर, वाराणसी, नई दिल्ली, बंगलूरू, कोलकाता एवं तिरुवनंतपुरम संभावित परीक्षा केंद्र हैं। उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली के अतिरिक्त बाकी सभी परीक्षा केंद्रों में केवल ऑनलाइन परीक्षा होगी। प्रवेश समिति के निदेशक प्रो. मनमोहन कृष्ण के अनुसार किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करने से पूर्व आवेदक अपनी अर्हता सुनिश्चित कर लें।

ये भी पढ़ें— J&K राजमार्ग पर प्रति सप्ताह दो दिन यातायात प्रतिबंध का फैसला लागू

अगर कोई आवेदन किसी परीक्षा के लिए किसी भी चरण में अर्ह नहीं पाया जाता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। प्रत्येक विषय की प्रवेश परीक्षा की प्रकृति एवं पाठ्यक्रम की विस्तृत सूचना वेबसाइट ‘www.aupravesh2019.com’ पर जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी।

Tags:    

Similar News