राजस्थान बोर्ड के 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
गौरतलब है कि साइंस स्ट्रीम में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 फीसदी लड़कियों समेत कुल 92.88 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास किया है। वहीं कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 फीसदी लड़कियों समेत कुल 91.46 फीसदी ने एग्जाम पास किया है।;
लखनऊ: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने 12वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है। छात्र अपने नतीजे rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं।
गौरतलब है कि साइंस स्ट्रीम में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 फीसदी लड़कियों समेत कुल 92.88 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास किया है। वहीं कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 फीसदी लड़कियों समेत कुल 91.46 फीसदी ने एग्जाम पास किया है।
ये भी पढ़ें— बिहार: सुशांत सिंह राजपूत 17 साल बाद अपने घर पूर्णिया आए, कराया मुंडन संस्कार
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं में विज्ञान संकाय के 2 लाख 60 हजार 617 परीक्षार्थी और वाणिज्य संकाय के 42 हजार 146 छात्रों ने परीक्षा दिया है। इसके बाद कला वर्ग के 5 लाख 76 हजार 835 का परिणाम जारी होगा। अभी आर्ट्स वर्ग के रिजल्ट की तारीख जारी नहीं हो पाई है।
बता दें कि पिछली बार साइंस में 86.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। दोनों कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम मिलकार 87.78% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
ये भी पढ़ें— मोदी सोचते हैं कि केवल एक व्यक्ति देश चला सकता है: राहुल