बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के 1072 पदों पर निकली भर्ती

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।;

Update:2019-04-18 18:03 IST

लखनऊ: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मेकेनिक) के 1072 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 14 मई 2019 से 12 जून 2019 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर), कुल पद: 300

शैक्षिक योग्यता: मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही रेडियो एंड टेलिविजन/इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट/डाटा प्रिपरेशन एंड कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर/जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स/डाटा एंट्री ऑपरेटर में मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त हो। अथवा फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो।

ये भी पढ़ें— यूपीएससी ने इन पदों पर निकाली बंपर भर्ती, शीघ्र करें ओवदन

हेड कांस्टेबल (रेडियो मेकेनिक), कुल पद: 772

शैक्षिक योग्यता: दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियो एंड टेलिविजन/जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट/डाटा प्रिपरेशन एंड कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर/इलेक्ट्रिशियन/फिटर/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम मेंटिनेंस/कम्प्यूटर हार्डवेयर/नेटवर्क टेक्निशियन/मेक्ट्रोनिक्स अथवा डाटा एंट्री ऑपरेटर में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त हो। अथवा मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए।

आयु सीमा: न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 वर्ष। आयु की गणना 12 जून 2019 के आधार पर की जाएगी। अधिकतम आयु में एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें— आईटीबीपी ने 496 पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये। एससी/एसटी और महिला उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड अथवा भीम-पे के जरिए कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 14 मई 2019

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 12 जून 2019

ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 12 जून 2019

ये भी पढ़ें— इलाहाबाद बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 92 पदों पर निकली भर्ती

वेबसाइट: www.bsf.nic.in

Tags:    

Similar News