इस तारीख तक आ सकता है रेलवे ग्रुप 'डी' का रिजल्ट
रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर भी कोई सूचना नहीं दी गई है। करीब 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।;
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप डी भर्ती परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं जारी हुआ। परीक्षार्थियों को पूरी उम्मीद थी कि बोर्ड 27 फरवरी या 28 फरवरी को आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट जारी कर देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
परीक्षा देने वाले 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवारों में से लाखों परीक्षार्थी सुबह से शाम तक आरआरबी की वेबसाइट्स खंगालते रहे लेकिन उन्हें रिजल्ट का लिंक कहीं नजर नहीं आया। शाम करीब 6 बजे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर आरआरबी एनटीपीसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। इसके तहत 12वीं पास और ग्रेजुएट युवाओं के लिए 35277 वैकेंसी निकाली गई है।
ये भी पढ़ें— बेटे की शादी में मां बन गईं पुराेहित, घराती और बराती सिर्फ उन्हें ही देखते रहे
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट मार्च माह के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम की खबर के मुताबिक नतीजे 7 मार्च तक घोषित कर दिए जाएंगे। एक अधिकारी ने बताया है कि आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट पब्लिश करने में दो से तीन समय और लगेगा। किसी भी सूरत में इसे 7 मार्च तक जारी कर देना है। रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर भी कोई सूचना नहीं दी गई है। करीब 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवार अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
रिजल्ट के बाद जारी होगा शारीरिक दक्षता परीक्षा का शेड्यूल
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जल्द ही अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का भी शेड्यूल जारी किया जाएगा। साथ ही उसके एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे। सितंबर से दिसंबर के बीच आयोजित हुई लिखित परीक्षा (सीबीटी) में क्वालिफाई करने वालों को ही पीईटी के लिए बुलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें— कानपुर: शहीद दीपक पांडेय को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
पिछले साल फरवरी-मार्च माह के दौरान ही रेलवे ने ग्रुप डी के 63000 पदों पर भर्तियां निकाली थी। इन पदों पर सीबीटी भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक चली थी। अनुमान है कि एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों में से 1 फीसदी उम्मीदवारों को ही पीईटी के लिए क्वालिफाई घोषित करेगी।