SSC GD कांस्टेबल परीक्षा: इन पाठ्यक्रमों से पूछे जायेंगे सवाल

Update:2018-08-31 12:32 IST

लखनऊ: SSC GD कांस्टेबल के 55 हजार पदों पर उम्मीदवार 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी परीक्षा भी जल्द ही आयोजित कराई जायेगी। इन पदों पर भर्ती के लिए जुलाई में विज्ञापन जारी किया था।

बता दें कि इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए। एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष व ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 अगस्त, 2018 से की जाएगी। आज हम आपको इस परीक्षा से जुड़ें पाठ्यक्रम के बारे में बताने जा रहे हैं।

SSC GD Constable Syllabus

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से एनोलॉजीस कोडिंग व डिकोडिंग, समानताएं व अंतर, स्पेटियल ओरिएनटेशन, विजुअल मेमोरी, ऑब्जरवेशन, रिलेशनशिप, अरिथमेटिकल रीजनिंग, फिगर क्लासिफिकेशन, नॉन वर्बल सीरीज टॉपिक्स से सवाल होंगे. जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस में इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, भारतीय संविधान, खेलकूद, संस्कृति, अर्थशास्त्र आदि से सवाल होंगे।

एलिमेंट्री मैथ्स से नंबर सिस्टम, कंप्यूटेशन, डिसिमल, फ्रेक्शन्स, एलसीएम, एचसीएफ, अनुपात एवं समानुपात (Ratio and Proportion), परसेंटेज, मेन्सुरेशन, टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, सिपल एंड कंपाउंड इंटरेस्ट, प्रॉफिट और लॉस, औसत आदि से सवाल होंगे। हिंदी या अंग्रेजी में आपसे साधारण से भाषा से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

Tags:    

Similar News